नई दिल्ली: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जनकपुरी में रोजगारपरक कोर्सेज की शुरुआत हो गई है. अब छात्रों के लिए संस्कृत विश्वविद्यालय संस्कृत के कोर्सेज के अलावा अन्य कोर्स भी उपलब्ध कराएगा. कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास वरखेड़ी ने कहा है कि सीएसयू में पहली बार बीएससी इन यौगिक साइंस की पढ़ाई हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई है, जो कला तथा विज्ञान दोनों स्ट्रीम के छात्रों के लिए बहुपयोगी होगा.
इससे योग विद्या, आध्यात्मिक तथा वैज्ञानिक धरातल पर प्रतिष्ठित होगी. प्रोफेसर वरखेड़ी ने इस बात पर बल देते हुए यह भी कहा कि इस तरह के पाठ्यक्रमों के निर्माण से योग को मजबूत धरातल मिलेगा क्योंकि योग के मूल में ही संस्कृत है. इससे संस्कृत का दार्शनिक तथा वैज्ञानिक आयाम और विस्तारित तथा वैश्विक हो सकेगा.
ये भी पढ़ें: DU Admission: DU में कोरियन, चाइनीज और जापानी भाषा का कोर्स शुरू, ऐसे करें आवेदन