नई दिल्ली:लॉकडाउन से लेकर अनलॉक फेस-2 तक दिल्ली पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है. एक ऐसा ही मानवीय चेहरा पश्चिम जिले के एडिशनल डीसीपी सुबोध कुमार गोस्वामी का सामने आया. उन्होंने जिले के सीनियर सिटीजन से वीडियो कॉलिंग के द्वारा उनका हाल चाल जाना और जरूरत के हिसाब से सब्जी से लेकर दवाई तक उन तक पहुंचवाई.
एडिशनल डीसीपी ने वीडियो कॉल से जाना बुजुर्गों का हाल जरूरी कदम उठाने का भरोसा
एडिशनल डीसीपी सुबोध कुमार गोस्वामी ने सिर्फ हाल चाल ही नहीं बल्कि जिस किसी ने कोई समस्या बताई, उसका समाधान करने के लिए जरूरी कदम उठाने का भरोसा भी दिया. और अपने मातहतों को जरूरी निर्देश भी दिए.
एडिशनल डीसीपी ने की स्वस्थ रहने की कामना
एडिशनल डीसीपी ने सीनियर सिटीजन से उनके स्वस्थ रहने की कामना की. कोरोना को लेकर जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी, और पुलिस से किसी भी तरह की मदद के लिए हर समय तैयार रहने का आश्वासन भी दिया. सुबोध कुमार गोस्वामी ने सभी थाना के बीट कांस्टेबल्स को उनकी बीट के सीनियर सिटीजन से लगातार संपर्क में रहने और बात कराने के लिए भी कहा.
हर थाना से एक बुजुर्ग बात की
इसके लिए उन्होंने हर थाना क्षेत्र से एक-एक वरिष्ठ नागरिकों से मोबाइल पर बात की. उनका हाल जाना और उन्हें अपना नंबर देकर यह आश्वासन किया कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या हमसे संबंधित हो या नहीं भी हो वह कॉल कर सकते हैं. एडिशनल डीसीपी ने कहा कि उनकी मदद के लिए वे अपने स्टाफ के साथ सदैव तत्पर रहेंगे. साथ ही सभी वरिष्ठ नागरिकों को योग करने, प्राणायाम के माध्यम से डीप ब्रीथिंग, गहरी लंबी सांस लेने और गरम पानी पीने की सलाह भी दी गई.
कोराना वायरस के बीच पुलिस की टीम लगातार कई पहलुओं पर काम कर रही है. आतंकवादियों को लेकर हाई अलर्ट होने के बाद जहां मोर्चा बनाकर जगह-जगह अलर्ट पर है और रोड से लेकर बॉर्डर पर तैनात है, वहीं दूसरी तरफ बुजुर्गों को लेकर भी संवेदनशील है.