दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, सनसनीखेज हत्याकांड में था वांछित - दिल्ली अपराध

दिल्ली पुलिस की वेस्टर्न रेंज की टीम ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसी साल 17 मार्च को धर्मेंद्र उर्फ सोनू नाम के युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह कापसहेड़ा का रहनेवाला था और वह टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2023, 1:58 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के वेस्टर्न रेंज-II की टीम ने मर्डर के मामले में वांटेड चल रहे क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान सलमान के रूप में हुई है. वह समालखा, कापसहेड़ा का रहने वाला है. इसकी कापसहेड़ा थाना की पुलिस टीम तलाश कर रही थी. इसके खिलाफ धारा 302/307/120बी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था. इस मामले में वह वांटेड भी घोषित है. स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर एक लोडेड पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वह टिल्लू ताजपुरिया गैंग का भी सक्रिय सदस्य था.

इसी साल 17 मार्च को धर्मेंद्र उर्फ सोनू नाम के युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की मां ने पुलिस को बताया था कि सलमान ने गोली मारी है. इलाज के दौरान धर्मेंद्र ने दम तोड़ दिया था. थाना कापसहेड़ा, दिल्ली में मामला दर्ज किया गया था. जांच के दौरान आरोपियों की पहचान करण, सलमान, रुस्तम और अफरोज के रूप में हुई थी. आरोपी करण, रुस्तम और अफरोज को गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि सलमान मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था.

सब-इंस्पेक्टर अनुज छिकारा को इसके बारे में गुप्त सूचना मिली कि कापसहेड़ा के हत्या मामले में वांटेड सलमान गुरुग्राम के धनकोट में छिपा हुआ है. उसे वहां से पकड़ा जा सकता है. डीसीपी सतीश कुमार की देखरेख में वांटेड को पकड़ने के लिए एसीपी यशपाल सिंह, इंस्पेक्टर पवन सिंह, एसआई अनुज, रविंद्र सिंह, विशाल, एएसआई रविंदर, मोहन बिष्ट, हेडकांस्टेबल रविंदर, अश्विनी, पवन और कांस्टेबल सोहित की टीम द्वारा धनकोट में जाल बिछाया गया. फिर आरोपी सलमान को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details