दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Swiss Woman Murder Case: जांच में फोन ने उगले राज, कई देशों की लड़कियों के संपर्क में था आरोपी - डीसीपी विचित्र वीर

राजधानी में हुई स्विस महिला की हत्या में कई नई जानकारियां सामने आई है. एक तरफ उसके परिवार ने भारत आने में असमर्थता जताई है, तो वहीं दूसरी तरफ आरोपी के मोबाइल से पता चला है कि वह कई देशों की लड़कियों के संपर्क में था, जिसमें कई अन्य स्विस महिलाएं भी शामिल हैं. Swiss Woman Murder Case, accused was in contact of girls of many countries

Swiss Woman Murder Case
Swiss Woman Murder Case

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 27, 2023, 10:44 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में स्विस महिला की हत्या के मामले में पुलिस के सामने रोज नए राज सामने आ रहे हैं. मामले में ताजा जानकारी यह है कि पुलिस को आरोपी के मोबाइल से कई स्विट्जरलैंड की महिलाओं की तस्वीरें मिली हैं. साथ ही इस बात का पता चला है कि आरोपी गुरप्रीत उन महिलाओं को महंगे गिफ्ट देने झांसा दिया करता था. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ऐसा करने के पीछे आरोपी की मंशा क्या थी.

कई लड़कियों से था संपर्क:दरअसल पुलिस आरोपी की पांच की रिमांड में आरोपी से सारे सवालों के जवाब जानने की कोशिश कर रही है. जांच में उसके फोन से कई चौंकाने वाले राज सामने आए. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गुरप्रीत लीना के अलावा कई और स्विट्जरलैंड की महिलाओं के संपर्क में था और उसने उन महिलाओं को भी अपने जाल में फंसने के लिए उन्हें महंगे गिफ्ट देने का वादा किया था. इतना ही नहीं, आरोपी गुरप्रीत के कब्जे से मिले पांच मोबाइल से न सिर्फ स्विट्जरलैंड बल्कि दूसरे देशों की लड़कियों से भी उसके संपर्क होने के कई सबूत मिले. मामले में पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग की आशंका जताई है.

छापेमारी में मिली कई चीजें: डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी को 25 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद पुलिस को उसकी पांच दिन की रिमांड मिली थी. इस बीच पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और आरोपी ने काला जादू के बहाने जिस दुकान से हाथ पैर बांधने के लिए जंजीर खरीदी थी उस दुकानदार से भी पूछताछ की गई. इसके अलावा छापेमारी में पुलिस को लैपटॉप, मोबाइल और कैमरा भी मिला है. संभावना जताई जा रही है कि कैमरा मृतक महिला लीना का है.

कई देश घूम चुका है आरोपी: इसके अलावा पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला है कि आरोपी गुरप्रीत की दिल्ली के कई इलाकों में प्रॉपर्टी है और वह कई देश घूम भी चुका है. मृतक लीना से मिलने के लिए वह कई बार स्विट्जरलैंड जा चुका था, लेकिन जब उसे लीना का किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध होने की सूचना मिली तो उसने योजना के तहत उसे दिल्ली बुलाकर उसकी हत्या कर दी.

परिवारवालों के बिना किया जा सकता है पोस्टमार्टम: वहीं लीना के परिवार वालों से संपर्क करना भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी और इसके लिए स्विट्जरलैंड दूतावास से भी संपर्क किया गया था. पुलिस को आखिरकार इसमें सफलता मिली और पता चला कि उसका परिवार ज्यूरिख में रहता है और परिवार के लोगों ने भारत आने में असमर्थता जताई है. ऐसे में पुलिस परिवारवालों के आने के बिना ही पोस्टमार्टम कराने पर विचार कर रही है. वहीं मामले मे डीएनए टेस्ट होने की भी बात सामने आई, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि की जा सके.

यह भी पढ़ें-Swiss Women Murder Case: दिल्ली पुलिस कराएगी स्विस महिला की बॉडी का डीएनए टेस्ट, आरोपी पांच दिन की रिमांड में

यह भी पढ़ें-Swiss woman murder case: स्विस महिला की हत्या का राज जानने के लिए पुलिस कराएगी आरोपी का साइको एनालिसिस टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details