दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: मोबाइल चोरी कर मेरठ में करते थे सौदा, पुलिस ने रिसीवर समेत चार को दबोचा - द्वारका पुलिस चोर गिरफ्तार

द्वारका जिले के बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास से 32 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

Accused of stealing mobile from Delhi arrested
मोबाइल चोरी कर मेरठ में करते थे सौदा

By

Published : Nov 19, 2020, 7:21 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका जिले के बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने महंगे मोबाइल चोरी कर मेरठ में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर रिसीवर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए चारों लोगों में सलमान खान(रिसीवर), शादाब, आदिल और पंकज शामिल हैं. इनके पास से पुलिस टीम ने कुल 32 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

मोबाइल चोरी कर मेरठ में करते थे सौदा

रिसीवर के पास से महिला का फोन किया बरामद

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार बिंदापुर थाने में एक महिला ने अपना मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत पर एसीपी डाबड़ी की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. जो कि कार्रवाई करते हुए यूपी के मेरठ पहुंची, जहां उन्होंने रिसीवर सलमान खान के पास से महिला का फोन बरामद किया.

सलमान की निशानदेही पर शादाब को किया गिरफ्तार

पूछताछ में सलमान ने बताया कि उसने यह मोबाइल अपने गांव के एक शख्स शादाब से लिया है. जिसके बाद पुलिस टीम ने शादाब को भी गिरफ्तार कर उसके ठिकाने से 7 मोबाइल फोन बरामद किए. पूछताछ में शादाब ने बताया कि वह मोबाइल चोरी की वारदात अपने दोनों साथी आदिल और पंकज के साथ मिलकर करता था.

चोरी के 22 मोबाइल फोन बरामद

शादाब की निशानदेही पर पुलिस ने आदिल को भी उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने इनके तीसरे साथी पंकज उर्फ निखिल को भी गिरफ्तार कर उसके घर से 22 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए.

13 मामलों का हुआ खुलासा

इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने मोबाइल चोरी के 13 मामलों का खुलासा किया है. वहीं अन्य मामलों का खुलासा करने के लिए पुलिस अभी भी इन लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details