नई दिल्ली: सेक्सटॉर्शन(Sextortion) इन दिनों अपराध का नया अड्डा बना हुआ है. क्या अनपढ़ और क्या पढ़े-लिखे सभी इस अपराध की चपेट में आ रहे हैं. साइबर क्राइम से जुड़े इस अपराध के बढ़ते दायरे से स्पेशलाइज्ड पुलिस टीम भी परेशान है. इसी अपराध से जुड़े एक बड़े अपराधी को वेस्ट जिला पुलिस की साइबर सेल की टीम ने हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम महेंद्र सिंह है लेकिन सेक्सटॉर्शन से जुड़े अपराध की दुनिया में यह एसीपी राम पांडे के नाम से बदनाम है.
हाल ही में दिल्ली के व्यक्ति से सेक्सटॉर्शन कॉल के जरिए वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद उस वीडियो को डिलीट करने के नाम पर लगभग 24 लाख रुपये की रकम वसूल कर ली गई. इसी मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. साइबर थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को मेवात इलाके से गिरफ्तार किया गया हालांकि यह यूपी के मथुरा का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: सेक्सटॉर्शन में फंसे युवक की मदद के नाम पर दोस्त ही करने लगा ब्लैकमेल, लाखों रुपये हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार
इसने अब तक कई लोगों को सेक्सटॉर्शन के जरिए न्यूड वीडियो शूट कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पीड़ित ने शिकायत दी थी उसके फोन पर एक महिला का फोन आया जो न्यूड थी. और इसी वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद उसे भेज कर ब्लैकमेल किया जाने लगा. साथ ही उसे धमकी दी जाने लगी कि अगर पैसे नहीं दोगे तो इस वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा.
इस वीडियो के रिकॉर्ड होने के बाद पीड़ित को एसीपी राम पांडे के नाम से फोन आने शुरू हो गए और आरोपी ने उससे कुल 24 लाख रुपये ठग लिए. दरअसल पीड़ित को एसीपी राम पांडे बनकर फोन करने वाले ने कहा कि अगर तुमने ये रकम नहीं दी तो वीडियो वायरल करने के साथ-साथ परिवार सहित जेल जाना पड़ेगा. शुरुआत में पीड़ित से पहले नौ लाख वसूले गए और फिर बाद में 15 लाख रुपये की वसूली की गई.
मिली जानकारी के अनुसार शिकायत दर्ज करने के बाद साइबर थाने की पुलिस टीम ने एसीपी राम पांडे द्वारा किए जा रहे फोन कॉल्स की डिटेल निकाली. और फिर उस फोन को ट्रेसिंग पर लगाकर पुलिस टीम मेवात इलाके में जा पहुंची. वहीं पुलिस को आरोपी एसीपी राम पांडे का सुराग मिला और यह भी पता चला कि अब तक उसने कई लोगों के साथ मिलकर सेक्सटॉर्शन के जरिए ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस टीम को यह भी पता चला कि उसके साथ एक यूट्यूबर राहुल शर्मा भी जुड़ा हुआ है. हालांकि आरोपी कथित एसीपी राम सिंह उर्फ महेंद्र को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन दूसरा आरोपी यूट्यूबर राहुल शर्मा अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस को आरोपी के घर से पेन ड्राइव, मोबाइल फोन और स्वाइप मशीन भी मिली है.
दरअसल सेक्सटॉर्शन के इस धंधे में महेंद्र किसी भी शिकार को फंसाने के बाद एसीपी राम पांडे बनाकर फोन किया करता था. और उल्टा वीडियो रिकॉर्ड होने का हवाला देकर पीड़ित और उसके पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी देता था. और धमका कर पीड़ितों से लाखों रुपये ऐंठ लेता था. कई पीड़ित व्यक्तियों द्वारा शिकायत में एसीपी राम पांडे का नाम सामने आने के बाद पुलिस इसकी तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ें: Sextortion Gang: बुजुर्गों को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाने वाले गैंग का दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़