नई दिल्लीःद्वारका जिला के नजफगढ़ थाने में एक शख्स ने हवालात के अंदर खुदकुशी कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसे ओखला इलाके से चोरी के आरोप में नजफगढ़ थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसने किस वजह सेखुदकुशी की और उसके ऊपर क्या-क्यामामले दर्ज थे? इसके बारे में अभी पुलिस छानबीन कर रही है. हवालात में खुदकुशी की सूचना मिलने के बाद रात में ही जिले के आला पुलिस अधिकारी थाने पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. इस मामले में डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने कहा कि अभी मामले की छानबीन की जा रही है.
घटना बुधवार रात 10:41 बजे के आसपास की है. जिस शख्स ने थाने के अंदर खुदकुशी की है, उसकी पहचान शेख अब्दुल्ला के रूप में हुई है. इसे 7 जून को चोरी के दो मामलों में गिरफ्तार किया गया था. इसके पास से पुलिस ने दो चोरी के मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल को भी बरामद किया था. इस मामले में अब ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट के द्वारा जांच की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है.
वहीं, द्वारका की जेल बेल सेल की पुलिस टीम ने एक ऐसे 'बंटी-बबली' को गिरफ्तार किया है, जो चीटिंग नहीं बल्कि सड़कों पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. इनकी पहचान अनुज वर्मा उर्फ गंजा और उसकी पत्नी किरण के रूप में हुई है. यह ओम विहार, उत्तम नगर के रहने वाले हैं. अनुज पहले से राजौरी गार्डन, मोती नगर, पश्चिम विहार, विकासपुरी, उत्तम नगर, तिलक नगर और बिंदापुर के 07 थाना इलाकों के 08 मामलों में शामिल रहा है.