नई दिल्लीः कीर्ति नगर इलाके में मर्सिडीज कार को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने अनमोल मग्गो को वारदात के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अनमोल से की गई पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि वह प्रॉपर्टी बिजनेस का काम करता है. जिसने अपने दूर के रिश्तेदार के दोस्त परनदीप सिंह से 25000 की रंगदारी मांगी थी.
जब परनदीप ने पैसे देने के लिए अनमोल को मना कर दिया, तो वह गुस्से में तिलमिला गया और उसने अपने दोस्त मोहित और घनश्याम के साथ परनदीप के घर पहुंच गया. जहां उसकी पत्नी और बच्चे अकेले थे. अनमोल ने परनदीप के सिक्योरिटी स्टाफ को धमकाया और परनदीप की मर्सिडीज कार को तोड़-फोड़ दिया. जिसके बाद वह अपनी गाड़ी से मर्सिडीज कार को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया.