नई दिल्ली:श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी के नार्को टेस्ट के बाद शुक्रवार को तिहाड़ जेल में पोस्ट नार्को टेस्ट किया (accused aftab post narco session in tihar jail) गया. यह टेस्ट करीब 1 घंटे 45 मिनट तक चला. ये टेस्ट पहले एफएसएल के ऑफिस में किया जाना था लेकिन आफताब की सुरक्षा को देखते हुए तिहाड़ जेल के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के अंदर एक कमरा तैयार किया गया था. यहां एफएसएल के 4 सदस्यों की टीम और केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर पहुंचे. हालांकि इस दौरान क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. इससे पहले गुरुवार को आफताब का नार्को टेस्ट किया गया था.
शुक्रवार तड़के तिहाड़ जेल में आरोपी आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट किया गया. इस दौरान शुक्रवार तड़के 3 बजे के करीब लगभग आधा दर्जन लोग टीम के साथ तिहाड़ जेल पहुंचे. हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि जेल में उनके बीच क्या बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक सवाल के दौरान आफताब के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी और उसने कई सवालों का जवाब अंग्रेजी में दिया. इस दौरान सुरक्षा काफी टाइट रखी गई थी और वहां किसी को भी आफताब के पास जाने की इजाजत नहीं थी. कहा जा रहा है कि अगर पोस्ट नार्को टेस्ट से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिले तो आफताब का ब्रेन मैपिंग टेस्ट भी किया जा सकता है.