नई दिल्ली:राजधानी में नगर निगम चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, कार्यकर्ताओं का पार्टी बदलकर दूसरी पार्टी में शामिल होना भी तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में वार्ड नंबर 7 कादीपुर से आम आदमी पार्टी की महिला विंग अध्यक्ष आरती प्रजापति ने आप का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल (AAP women worker join BJP in delhi) हो गईं. इस दौरान आरती प्रजापति ने आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उन्होंने नई पार्टी ज्वाइन नहीं की बल्कि यह उनकी घर वापसी है.
प्रजापति ने कहा कि पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने प्रजापति समाज के एक भी व्यक्ति को मौका नहीं दिया, इसलिए उन्होंने अपने समाज के लिए उस पार्टी को छोड़ दिया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी में एक्टिव महिला कार्यकर्ताओं की बजाय पुरुष कार्यकर्ताओं की पत्नियों को टिकट दिया गया है, जो महिलाओं के साथ एक बड़ा अन्याय है. उन्होंने बताया कि वे प्रजापति समाज के राष्ट्रीय संस्थाओं में पदाधिकारी हैं.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आप पैसे लेकर लोगों को टिकट दे रही है. इन्हीं सब नीतियों से नाराज होकर वह आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुई हैं. उन्हें भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी कार्यालय में सदस्यता दिलाई. साथ ही वार्ड नंबर 7 कादीपुर में भाजपा प्रत्याशी उर्मिला राणा ने पटका पहना पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया. इस दौरान उर्मिला राणा ने कहा कि भाजपा का परिवार बढ़ता जा रहा है जिससे चुनाव में तो फायदा होगा ही, साथ ही उन्हें जनता के लिए काम करने में भी मजबूती मिलेगी.