नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव में भले ही अभी वक्त हो लेकिन आम आदमी पार्टी अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है. विकासपुरी इलाके के विधायक का दावा है कि हमारी पार्टी लोगों की बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखती है तो इसबार सभी 6 के 6 वार्ड आम आदमी पार्टी ही जीतेगी.
एमसीडी चुनाव में अभी कुछ महीने का समय शेष है. लेकिन विकासपुरी इलाके में आप विधायक की लोगों के बीच मौजूदगी और लोगों द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत करना चुनावी तैयारी की ओर इशारा कर रही हैं. इतना ही नहीं खुद विधायक जी इस बात को खुलेआम स्वीकार कर रहे कि चुनाव की तैयारी के लिए तो उनकी पार्टी हर वक्त तैयार है.
ये भी पढ़ें:जंतर-मंतर पर आपत्तिजनक नारेबाजी: अश्वनी उपाध्याय समेत छह लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ
विकासपुरी के विधायक महेंद्र यावत ने इसबार के एमसीडी चुनाव में विकासपुरी विधानसभा के सभी 6 वार्ड में आप की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जब आप पार्टी जीत कर आयेगी तो इलाके में गंदगी और नालियों की समस्या नहीं रहेगी. जो इस वक्त बीजेपी शासन में सबसे बड़ी परेशानी लोगों की बनी हुई है. आप विधायक महेंद्र यादव का कहना है जो इलाके में लोगों की बुनियादी समस्याओं सड़क, सीवर, नाली, सफाई का काम करेगा जीत उसी की होगी और वे हरेक कॉलोनी में इन कामों को करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिंदू रक्षा दल ने ली जंतर-मंतर पर हुई विवादित नारेबाजी की जिम्मेदारी
दरअसल, दीपक विहार कॉलोनी में पिछले कई सालों से नाली, सीवर, सड़क नहीं बना हुआ था. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब वहां की इस सभी समस्याओं को दूर कर दिया गया है और इसके बाद दीपक विहार के लोगों ने अपने विधायक का स्वागत किया. साफ है कि इसबार एमसीडी चुनाव में दूसरी पार्टियों की चुनौतियां कम नहीं होने वाली.