दिल्ली

delhi

विधायक विनय मिश्रा के सामने लोगों ने रखी समस्याएं, कॉलोनी का किया निरीक्षण

विधायक विनय मिश्रा ने मानसून को देखते हुए वार्ड 31-एस वेस्ट सागरपुर में अधिकारियों के साथ कॉलोनी में निरीक्षण किया.

By

Published : Jul 11, 2020, 4:57 PM IST

Published : Jul 11, 2020, 4:57 PM IST

MLA heard problem in Dwarka ward 31 S West Sagrapur
द्वारका वार्ड 31 एस वेस्ट सागरपुर में विधायक ने समस्या सुनी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका विधानसभा वार्ड 31 एस वेस्ट सागरपुर के जे ब्लाक, एम ब्लाक, ई ब्लाक में विधायक विनय मिश्रा ने कॉलोनियां में जनता की समस्याएं सुनी. इस दौरान लोगों ने बताया कि कॉलोनी में सड़कें टूटी हुई हैं और बिना बरसात के सीवर जाम रहते हैं. साथ ही सीवर के ढक्कन टूटे हुए हैं.

द्वारका वार्ड 31 एस वेस्ट सागरपुर में विधायक ने समस्या सुनी

'AAP के पूर्व विधायक ने नहीं किया विकास कार्य'

द्वारका विधानसभा में आम आदमी पार्टी से विधायक आदर्श शास्त्री थे, फिर भी वार्ड 31एस कॉलोनी में विकास कार्य नहीं हुआ. फिलहाल आम आदमी पार्टी से पहली बार विधायक बने विनय मिश्रा ने चुनाव के दौरान जनता से वादा किया था कि कॉलोनी की सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा. जिसके देखते हुए विधायक अधिकारियों को लेकर निरक्षण करने पहुंचे. जिसके बाद विधायक ने मौके पर ही लोगों की समस्याएं सुनी.


'कॉलोनी में विकास कार्य तेजी से होगा'

विधायक विनय मिश्रा ने मानसून को देखते हुए वार्ड 31-एस वेस्ट सागरपुर में अधिकारियों के साथ कॉलोनी में निरीक्षण किया. विधायक विनय मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि चुनाव को दौरान जनता से वादा किया था. आज कॉलोनी में जनता की समस्या सुनने आए हैं. जे ब्लाक, ई ब्लाक, एम ब्लाक पी, टी ब्लाक में जल्द ही सीवर और सड़क तैयार की जायेगी. लोगों को जल्द समस्याओं से निजात मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details