नई दिल्ली:एमसीडी चुनाव की आहट शुरू होते ही नेता जनता के बीच अधिक सक्रिय दिखने लगे हैं. यही वजह है विकासपुरी इलाके में मौका तो था दिवाली मिलन समारोह का, लेकिन आप विधायक ने लोगों से दिल्ली की सत्ता आम आदमी पार्टी को देने की मांग कर डाली.
एमसीडी चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही पार्टियों में चुनाव को लेकर जोश दिखने लगा है. इसका उदाहरण दिखा दिल्ली के विकासपुरी इलाके में आयोजित दिवाली मिलन समारोह में. यहां आप विधायक महेंद्र यादव ने एमसीडी चुनाव को लेकर न सिर्फ बीजेपी पर निशाना साधा बल्कि बातों ही बातों में लोगों से उनकी पार्टी को एमसीडी में एक मौका देने की बात कह दी.
आप विधायक का दिवाली के बहाने चुनाव प्रचार उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों से कहा कि त्योहार के दिनों में जो अलग-अलग कॉलोनी के बाहर कूड़ों का ढेर लगा है उस समस्या का समाधान बीजेपी के पास नहीं है, बल्कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी के पास है. इसका समाधान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास है. इसलिए आगामी एमसीडी चुनाव अगर बीजेपी कराती है तो आम आदमी पार्टी को उसमें मौका जरूर दिजिएगा. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे उन्हें जितनी भी गाली दें वह और उनकी टीम और भी मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि कभी किराने की दुकान चलाने वाला और गली-गली में दूध बेचने वाला महेंद्र यादव को लोगों ने इतना प्यार दिया कि आज विधायक बना दिया उन्हें पैसा नहीं चाहिए उन्हें बस लोगों का प्यार चाहिए.
उन्होंने दावा किया कि विकासपुरी विधानसभा में जितनी मेहनत करने वाली और ईमानदार टीम उनकी है उतना देश में किसी पार्टी के किसी नेता की टीम नहीं होगी. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम कोई विश्वकर्मा भगवान तो नहीं की उंगली घुमाई और सब काम हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप