नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत अलग-अलग इलाकों में शराब का ठेका खोलने के निर्देश के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस अलग-अलग इलाकों में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन विकासपुरी इलाके से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र यादव ने इसे बीजेपी की घटिया राजनीति बताते हुए दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे गली गली में शराब बिकती है बीजेपी उसे क्यों नहीं रुकवाती, दिल्ली पुलिस तो केंद्र के ही अधीन है.
नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली सरकार द्वारा खोले जाने वाले शराब की दुकानों का बीजेपी द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसको लेकर विकासपुरी इलाके से आम आदमी पार्टी के विधायक ने न सिर्फ बीजेपी पर बल्कि दिल्ली पुलिस पर शराब की बिक्री को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. महेंद्र यादव का कहना है कि दिल्ली पुलिस तो बीजेपी के अंडर ही है और गली-गली में सांसी जो घटिया शराब पिलाकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं बीजेपी उसे क्यों नहीं बंद करवाती.
उनका कहना है कि सरकार ने कोई अलग से ठेके की संख्या नहीं बढ़ाई है. उनकी लगातार कोशिश होगी कि कोई भी शराब का ठेका कॉलोनी के बीच ना खुले, एक निश्चित जगह पर पूरी तरीके से ही शराब की दुकान खोली जा रही है. उनका दावा है कि जहां यह ठेके खुले जा रहे हैं कोई भीड़ नहीं लगेगी और लोगों को पता भी नहीं चलेगा कि यहां शराब की दुकान है.