नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार काफी सतर्कता से काम कर ही है. इसी बीच दिल्ली की रिठाला विधानसभा के अंतगर्त आने वाले रोहिणी सेक्टर-16 में आम आदमी पार्टी विधायक महेंद्र गोयल ने जापानी मशीन के जरिये पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया ताकि यहां कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके.
विधायक महेंद्र गोयल ने जापानी मशीनों से कराया इलाके में सैनिटाइजेशन - रोहिणी सेक्टर-16 सैनिटाइजेशन
दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी को देखते हुए काफी सतर्कता बरती जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली की रिठाला विधानसभा के अंतगर्त आने वाले रोहिणी सेक्टर-16 में 'आप' विधायक महेंद्र गोयल ने जापानी मशीन के जरिये पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया.
लगातार विधानसभा में कर रहे हैं सैनिटाइजेशन का काम
महेंद्र गोयल ने बताया कि हम लगतार पूरी विधानसभा को सैनिटाइज कराने का काम कर रहे हैं, ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके. लेकिन जरूरत है कि लोग इस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और अपने घरों में रहे.
अब इस मशीन के आ जाने से सैनिटाइजेशन का काम काफी आसान और जल्दी हो जाता है. जिससे एक ही दिन में काफी ज्यादा एरिया को कवर किया जा रहा है और ये मशीन भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं लोग दिल्ली सरकार के काम की भी तारीफ कर रहे हैं.