नई दिल्ली : नारायणा गांव के वाल्मीकि मोहल्ले में महीनों से सीवर की समस्या से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिली है. शिकायत के बाद इलाके के आप विधायक दुर्गेश पाठक में सारी रात खड़े होकर रीसाइकिलर मशीन से सीवर की सफाई करवाई, जिस पर इलाके के लोगों ने संतोष जताया.
नारायणा गांव के वाल्मीकि मोहल्ले में पिछले काफी समय से सीवर की समस्या से लोग परेशान थे. सीवर का पानी ओवरफ्लो होने के कारण पानी सड़क पर जमा हो जाता था. इसके कारण यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लोगों ने इसके लिए कई बार जल बोर्ड से शिकायत करने के साथ-साथ इलाके के विधायक दुर्गेश पाठक से भी की. लोगों की समस्याएं अधिक गंभीर होता देख विधायक दुर्गेश पाठक ने रिसाइक्लर मशीन द्वारा सीवर की सफाई करवाई.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में गर्मी का टूटा रिकॉर्ड : 55 साल में फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन, तापमान 33.6 डिग्री
सफाईं का काम रात भर चलता रहा. इस दौरान विधायक खुद वहां अपने कार्यकर्ताओं और मोहल्ले के लोगों के साथ डटे रहे. तड़के सुबह यह काम पूरा हुआ. इसके बाद विधायक वहां से रवाना हो गए. लंबे समय से चल रही इस समस्या के दूर होने से लोगों ने खुशी और संतोष जताया. वाल्मीकि मोहल्ले में रहने वाले संतोष रजक का कहना है कि सीवर ओवरफ्लो की समस्या अक्सर हो जाया करती थी, जिससे लोगों को बदबू के बीच रहना पड़ता था. सफाई होने से अब काफी राहत मिलेगी. इस दौरान यह बात भी सामने आई कि इस इलाके में सीवर की पाइप लाइन काफी पुरानी है. इसी वजह से अक्सर इस तरह की समस्या सामने आ रही थी. लोगों ने गुहार लगाई है कि यहां सीवर की नई पाइप लाइन डालने का काम किया जाए.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में लिव-इन पार्टनर बना हैवान, तारपीन का तेल डालकर महिला को लगाई आग