दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP नेता पूनम वर्मा ने प्रवासी मजदूरों की गृह राज्य जाने के लिए की मदद - प्रवासी मजदूर

आम आदमी पार्टी नेता और समाज सेविका पूनम वर्मा ने दिल्ली से अपने गृह राज्य लौट रहे प्रवासी मजदूरों को रास्ते के लिए फल और पानी की बोतलें बांटी. वहीं उन्होंने प्रवासियों के बस स्टैंड तक जाने के लिए गाड़ियों में बैठाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया.

buses for migrant laborers
प्रवासी मजदूरों की गृह राज्य जाने के लिए की मदद

By

Published : May 21, 2020, 5:39 PM IST

नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर मोहन गार्डन इलाके में फंसे प्रवासियों को अपने गृह राज्य लौटते वक्त समाजसेवी पूनम वर्मा ने रास्ते में खाने-पीने की किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए फल और पानी की बोतलें बांटी.

AAP नेता पूनम वर्मा ने बांटा खाना

प्रवासियों को बस स्टैंड तक पहुंचाने का किया इंतजाम

राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को उनके राज्यों तक लगातार भेजा जा रहा है. इसी क्रम में पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर मोहन गार्डन इलाके से आम आदमी पार्टी नेता और समाज सेविका पूनम वर्मा ने प्रवासियों के लिए गाड़ी की व्यवस्था करें और उनको डीटीसी बस स्टैंड तक पहुंचाया. साथ ही पूनम वर्मा ने उनके रास्ते के लिए खाने-पीने का इंतजाम भी किया. जिसमें बिस्किट फल और पानी की बोतलें थी. ताकि रास्ते में उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए. वो ठीक-ठाक अपने घर पहुंच सके.

उनका कहना है कि क्योंकि ये वही लोग हैं जिन्होंने कुछ समय पहले हमारे क्षेत्र का निर्माण किया था. हमारे घर मकान सड़कें इन्हीं लोगों ने बनाई थी. तो आज हमारा फर्ज बनता है कि इस मुसीबत की घड़ी में हम लोग इनका साथ दें और इनके घर तक इनको सुरक्षित पहुंचाएं.

मजदूरों के लिए उपलब्ध कराया खाना पानी

आम आदमी पार्टी की नेता पूनम वर्मा खुद अपने हाथों से सभी प्रवासियों को खाने-पीने का सामान दे रही थी. इसके अलावा पूनम वर्मा ने इन प्रवासियों के बस स्टैंड तक जाने के लिए गाड़ियों में बैठाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया. ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी अफरा-तफरी ना मचे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होता रहे. साथ ही ये लोग सही सलामत अपने घर तक पहुंच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details