दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तम नगर: पौधारोपण अभियान के तहत AAP नेता ने लगवाए 60-70 पौधे - aap leader poonam verma

दिल्ली सरकार ने इस साल दिल्ली में 31 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है. इसी क्रम में गुरुवार को उत्तम नगर विधानसभा के मोहन गार्डन वार्ड में 'आप' पूनम वर्मा ने स्थानीय विधायक नरेश बाल्यान के साथ पौधरोपण किया.

aap leader planted saplings in uttam nagar for delhi plantation campaign
AAP नेता ने अपने वार्ड में किया पौधरोपण कार्यक्रम

By

Published : Jul 17, 2020, 9:02 AM IST

नई दिल्ली:इस साल दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 31 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. 10 से 26 जुलाई तक 15 दिनों का पौधारोपण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पौधारोपण का कार्य शुरू कर दिया है. ऐसा ही कुछ पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के मोहन गार्डन वार्ड में देखने को मिला. जहां उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी नेता व समाजसेवी पूनम वर्मा ने वार्ड में पौधारोपण किया.

AAP नेता ने अपने वार्ड में किया पौधारोपण कार्यक्रम

पूनम वर्मा ने पौधारोपण की शुरुआत उत्तम नगर के आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बाल्यान को एक तुलसी का पौधा भेंट कर की. पौधारोपण कार्यक्रम में समाजसेवी पूनम ने मोहन गार्डन वार्ड इलाके में आज करीब 60 से 70 पौधे लगवाए. साथ ही लोगों से अपने आसपास हर 6 महीने में एक पौधा लगाने की अपील की. जिससे आसपास का वातावरण शुद्ध रहेगा. साथ ही जहरीली हवाओं से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी.


लोगों ने किया धन्यवाद

वहीं इस पौधरोपण कार्यक्रम के बाद इलाके के लोगों ने पूनम वर्मा को धन्यवाद किया. साथ ही सभी ने शपथ ली कि हम सब भी अब अपने आसपास के इलाकों में एक पौधा हर 6 महीने पर जरूर लगाएंगे.

बता दें कि 10 जुलाई से दिल्ली में 'पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ' अभियान की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है. लेकिन दिल्ली सरकार ने इसे 31 लाख रखा है. 26 जुलाई को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 70 विधायकों की अगुआई में पौधारोपण अभियान का समापन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details