नई दिल्ली:दिल्ली सरकार द्वारा नए शराब के ठेके खोले जाने का मामला कई इलाकों में अभी गले की फांस बना हुआ है एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस तो पहले से हमलावर थी. अब खुद आम आदमी पार्टी के नेता भी इस शराब के ठेके के विरोध में स्थानीय लोगों के साथ सामने आ गए हैं. तिलक नगर इलाके के संतगढ़ में नई आबकारी नीति के तहत शराब का ठेका खोला जाना है और इस बात को लेकर स्थानीय लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस विरोध प्रदर्शन में खुद आम आदमी पार्टी के नेता भी शामिल हो गए हैं. तिलक नगर इलाके से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह के सगे जीजा रिंकू सिंह स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. रिंकू सिंह विधायक जरनैल सिंह के दफ्तर में उनके साथ हर वक्त रहते हैं. मिली जानकारी के अनुसार आगामी एमसीडी चुनाव में वो टिकट की रेस में भी शामिल हैं.
महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी इस ठेके के खोले जाने के प्रस्ताव का लगातार विरोध कर रहे हैं. रिंकू सिंह इन लोगों के समर्थन में आकर खुद इस बात को कह रहे हैं कि किसी भी हालत में इस ठेके को खुलने नहीं दिया जाएगा. उनका कहना है कि इस ठेके के खुलने के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं स्थानीय महिलाओं का भी कहना है कि लोग पहले से ही नशे के आदी हो चुके हैं. अब ऊपर से इस तरह यह ठेका खुल गया गली मोहल्ले के हालात और भी बदतर हो जाएंगे. जिसका असर न सिर्फ छोटे बच्चे या युवाओं पर पढ़ेगा बल्कि इससे महिलाओं का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाएगा.