नई दिल्ली :दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की शराब घोटाले में गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को जनता के बीच ले जा रही है. जिसके तहत अलग-अलग इलाके के विधायक पार्षद और नेता एक पत्र लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. लोगों के बीच इस सवाल को रख रहे हैं कि क्या मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दोषी हैं. साथ में यह भी बताया जा रहा है कि उन दोनों पूर्व मंत्रियों ने दिल्ली की बेहतरी के लिए कितने काम किए हैं.
दरअसल, आप ने यह पत्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से लिखा है. पत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि आपने मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को गिरफ्तार करवा कर ठीक नहीं किया है. इसलिए उन्हें जल्द रिहा करना चाहिए. पत्र के बीच के हिस्से में मनीष सिसोदिया द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कामों का उल्लेख किया गया है. कैसे उन्होंने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था और स्कूल को बेहतर बनाया है. अब लोगों से इस पत्र पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं. इस अभियान के बाद आप इस पत्र को प्रधानमंत्री को भेजेंगे.