नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है. लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं. जिसके बाद अब नामांकन करने के लिए सभी प्रत्याशी दम-खम के साथ लगे हुए हैं. सभी की कोशिश है कि नामांकन के समय भारी संख्या में समर्थकों के साथ उनका शक्ति प्रदर्शन हो सकें.
शिव चरण गोयल ने मोती नगर से किया नामांकन AAP प्रत्याशी शिव चरण गोयल ने किया शक्ति प्रदर्शन
मोती नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शिव चरण गोयल ने नामांकन के लिए कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन किया.
'अरविंद केजरीवाल जैसा कोई ईमानदार नहीं मिलेगा'
शक्ति प्रदर्शन में आप पार्टी से राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता भी मौजूद थे. उन्होंने उस दौरान कार्यकर्ताओं को कहा कि चुनाव में आप लोगों को बीजेपी और कांग्रेस वाले बहुत कुछ देंगे लेकिन सभी को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल जैसा कोई ईमानदार नहीं मिलेगा और कहा कि दिल्ली सरकार ने बहुत काम किये हैं.
21 जनवरी है आखिरी तारीख
इस बार दिल्ली चुनाव में 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नामाकंन भरने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है. इसके बाद 22 जनवरी को नामांकन के लिए दायर आवेदनों की जांच और छंटनी होगी. नामांकन वापसी 24 जनवरी तक है. 8 फरवरी को चुनाव होना है और 11 फरवरी को तय हो जाएगा कि दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज होगा.