दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोती नगर विधानसभा: AAP प्रत्याशी शिवचरण गोयल ने किया फिर जीतने का दावा

आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शिवचरण गोयल के साथ ददलानी ने विधानसभा में एक लंबा रोड शो किया और लोगों से अपील की कि आम आदमी पार्टी को ही जिताएं. उन्होंने कहा कि 5 साल में यहां की जनता के लिए कामकाज किया गया है. उसी बिनाह पर लोग वोट करने वाले हैं.

aap cadidate moti nagar
AAP प्रत्याशी शिवचरण गोयल

By

Published : Jan 28, 2020, 11:13 PM IST

नई दिल्ली:पूर्व सीएम मदन लाल खुराना की सीट और बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली मोती नगर विधानसभा में आम आदमी पार्टी एक बार फिर जीत की ताल ठोक रही है. साल 2015 में पहली बार किसी गैर बीजेपी प्रत्याशी को यहां से विधायक चुना गया था. ये प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के शिव चरण गोयल थे. गोयल एक बार फिर यहां से जीतने का दावा कर रहे हैं.

AAP प्रत्याशी शिवचरण गोयल ने किया रोड शो

विशाल ददलानी ने किया रोड़ शो
मंगलवार को बॉलीवुड के मशहूर गायक विशाल ददलानी मोती नगर विधानसभा में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने पहुंचे. प्रत्याशी शिवचरण गोयल के साथ ददलानी ने विधानसभा में एक लंबा रोड शो किया और लोगों से अपील की कि आम आदमी पार्टी को ही जिताएं. इस मौके पर गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

मोती नगर से जीत के लिए आश्वस्त
उन्होंने कहा कि मोती नगर से इस बार भी उनकी भारी मतों से जीत होने वाली है. रोड शो में पहुंचे समर्थकों और घर से निकलकर देख रहे लोगों की तरफ इशारा करते हुए शिवचरण ने कहा कि लोग ही इस बात का जीता जागता उदाहरण है कि आम आदमी पार्टी को ही लोग पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि 5 साल में यहां की जनता के लिए कामकाज किया गया है. उसी बिनाह पर लोग वोट करने वाले हैं.

CAA पर बोले AAP प्रत्याशी
नागरिकता संशोधन कानून और शाहीन बाग पर सवाल पूछे जाने पर गोयल ने कहा कि ये मुद्दा गृहमंत्री और दिल्ली पुलिस के हाथों है. अगर वो चाहें तो शाहीन बाग के लोगों को हटाकर उनसे बातचीत कर सकते हैं. अगर वो इतना छोटा मुद्दा नहीं संभाल पा रहे तो देश कैसे चलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details