नई दिल्ली: राजधानी में केजरीवाल सरकार सार्वजनिक परिवहन डीटीसी और मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी फ्री यात्रा की सुविधा देने वाली योजना को लेकर लोगों से रायशुमारी कर रही है. दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता लोगों से बातचीत कर इस मुद्दे पर उनका सुझाव ले रहे हैं.
फ्री यात्रा के लिए रायशुमारी महिलाओं के सकारात्मक जवाब
तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र के एक पार्क में इसके लिए इलाके की सैकड़ों महिलाओं को बुलाया. जहां आप विधायक जरनैल सिंह ने इलाके में महिलाओं से उनकी राय ली और पूछा कि क्या वे इस योजना से खुश हैं. इस पर महिलाओं का सकारात्मक जवाब था.
7 जून को दिल्ली सचिवालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि इस फ्री स्कीम पर लोगों की राय जानने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में एक हजार जनसभाएं करेगी. इसी के मद्देनजर तिलक नगर में ये रेफरेंडम कराया गया था. तिलक नगर के अलावा दिल्ली के अन्य इलाकों में भी इस तरह की रायशुमारी जारी है.
मुख्यमंत्री ने मांगी लोगों की राय
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने मालवीय नगर में लोगों से बातचीत के दौरान इस योजना पर उनकी राय मांगी थी. मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने कहा था कि लगभग डेढ़ सौ महिलाओं से उन्होंने बातचीत की है, जिसमें से दो-तीन ने ही इसके प्रति असहमति जाहिर की, बाकी सभी महिलाओं ने इस योजना को अच्छा बताया है.