दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खूनी चप्पल ने ली मजदूर की जान! सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान - murder

मादीपुर में चप्पल ने मजदूर की जान ले ली. चप्पल की बात पर एक मजदूर इस कदर भड़क उठा कि उसने दूसरे मजदूर की जान ले ली.

खूनी चप्पल ने ली मजदूर की जान etv bharat

By

Published : Sep 25, 2019, 6:56 PM IST

नई दिल्ली: एक मामूली चप्पल किसी की जान ले सकती है, ये सुनकर हर कोई दंग रह जाए, लेकिन राजधानी के मादीपुर में चप्पल ने मजदूर की जान ले ली. चप्पल की बात पर एक मजदूर इस कदर भड़क उठा कि उसने दूसरे मजदूर की जान ले ली.

चप्पल के लिए हुआ झगड़ा फिर खेला गया मौत का खेल

मादीपुर में चप्पल बनाने वाली एक फैक्ट्री में मंगलवार सुबह दो मजदूरों में आपस में चप्पल गलत बनाने की बात पर झगड़ा हो गया, बस इतनी सी बात पर एक मजदूर ने दूसरे मजदूर के पेट और गर्दन पर चप्पल बनाने वाले औजार से वार कर दिया और उसकी जान ले ली. जिस औजार को चप्पल बनाने में इस्तेमाल किया जाता है उसी औजार ने पीड़ित पर वार किया गया था और तेजधार हथियार से उसकी मौत हो गई.

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग थाने इलाके के मादीपुर की है. पुलिस ने मृतक की पहचान 48 वर्षीय द्वारका प्रसाद के रूप में की है. जो अपने परिवार के साथ नांगलोई में रहता था. जबकि हत्या करने वाला आरोपी रमेश भी नांगलोई का ही रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि रमेश से चप्पल गलत बन गई थी, इस बात को लेकर द्वारका ने उससे ठीक से काम करने के लिए कहा.

इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा, बात बढ़ती चली गई और रमेश ने चाकू मारकर द्वारका की जान ले ली. बताया जाता है कि मरने से पहले द्वारिका ने ही पुलिस को कॉल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details