नई दिल्लीःपश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर थाना इलाके में सड़क पर चलती हुई बोलेरो पिकअप टेंपो में अचानक आग लग गई. महज कुछ ही देर में टेंपो का अगला हिस्सा आग की लपटों के बीच घिर गया. गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर और हेल्पर गाड़ी से बाहर आ गए और उनकी जान बच गई. वहीं दूसरी महत्वपूर्ण बात यह रही कि जिस जगह पर आग लगने की घटना हुई, उसके ठीक सामने फायर ब्रिगेड का दफ्तर भी है. इसलिए फौरन वहां से फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया. इस बीच सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
यह सड़क मायापुरी को शादीपुर जाने वाली सड़क से जोड़ती है, इसलिए यहां 24 घंटे काफी संख्या में गाड़ियों की आवाजाही रहती है. इसके अलावा इंडस्ट्रियल इलाका होने से ट्रकों और टेंपों की संख्या भी इस सड़क पर अधिक रहती है. ऐसे में आग लगने की घटना के बाद कुछ देर के लिए तो ट्रैफिक बाधित हो जाता है. लेकिन आग बुझाने के बाद टेंपों को साइड कर ट्रैफिक सुचारू रूप से चलाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार यह मालवाहक टेंपों सीएनजी से चल रहा था और सीएनजी सिलेंडर में ही अचानक आग लगने से यह हादसा हुआ. ड्राइवर को आग की लपटों की जैसे ही भनक लगी, उसने बीच सड़क पर टेंपों रोक दिया और खुद बाहर आने के साथ-साथ हेल्पर को भी बाहर भागने को कहा. जब तक वह कुछ समझ पाता, इतनी देर में आग तेजी से फैल गई और आग की ऊंची लपटें निकलने लगी. टेंपों में रखा सामान को भी काफी नुकसान हुआ लेकिन गनीमत रही कि आग की इस घटना में ड्राइवर और हेल्पर की जान बच गई.