नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके के विष्णु गार्डन में देर रात अचानक एक मकान में भीषण आग लग गई. आग लगते ही चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें बढ़ती जा रही थी. लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही तिलक नगर थाने के एसआई मुकेश और हेड कांस्टेबल देशराज मौके पर पहुंचे और देखा कि मकान के फोर्थ फ्लोर पर भीषण आग लगी हुई है. आग में प्रमोद नाम का व्यक्ति फंसा हुआ था, जबकि उसकी पत्नी और डेढ़ साल का बच्चा ग्राउंड फ्लोर पर था.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार बीच का फ्लोर खाली था. इस बीच प्रमोद की पत्नी अपने बच्चे को लेकर अपने पति को बचाने चौथी मंजिल की तरफ भागी. यह देख मौके पर मौजूद दोनों पुलिसवालों ने महिला के पीछे दौड़ लगाई और उससे पहली मंजिल से वापस लेकर आए. लेकिन इस दर्दनाक हादसे में प्रमोद की जलने से मौत हो गई. अगर पुलिस वालों ने महिला और उनके बच्चे को नहीं रोका होता तो उनकी जान को भी बड़ा खतरा हो सकता था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त प्रमोद की पत्नी अपने बच्चे को लेकर पास ही में रहने वाली अपनी मां के घर गई थी और प्रमोद ऊपर की मंजिल में अकेला था.