नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली में भी कोरोना वायरस मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ने लगी है. इस वजह से अब राजौरी गार्डन के सी ब्लॉक को कंटेनमेंट घोषित किया गया. क्योंकि इस इलाके में एक ही परिवार के 9 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया. लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है.
एक ही परिवार में 9 कोरोना संक्रमित
पिछले कुछ समय से दिल्ली में कोरोना वायरस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस कारण से दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब राजौरी गार्डन के सी ब्लॉक इलाके में एक ही परिवार के 9 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन में भी हड़कंप है. इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया.
इलाके में लोगों की आवाजाही पर रोक
मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली कि एक ही परिवार के 9 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. फौरन सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम ने जाकर इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया. साथ ही यहां के लोगों को साफतौर पर निर्देश दिया कि अगले आदेश तक वो इस कंटेनमेंट जोन से बाहर बिल्कुल ना निकले. ना ही किसी को इस कंटेनमेंट जोन में आने दें.