नई दिल्ली:तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की बेरहमी से हुई हत्या के मामले में 9 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड किये गए लोगों में एक असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट के साथ ही 7 वार्डन भी शामिल हैं. हालांकि अभी और लोगों पर इस तरह की कार्रवाई होने की संभावना है. पुलिस के सामने ही टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे थे. इस मामले में डीजी जेल ने कड़ा एक्शन लेते हुए जेल एसिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट समेत जेल के कुल 9 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
आपको बता दें कि तिहाड़ जेल की सेंट्रल गैलरी से गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था. टिल्लू ताजपुरिया की हत्या जेल में ही 2 मई की सुबह 7 बजे कुछ बदमाशों ने कर दी थी. सीसीटीवी में कुछ लोगों को घायल अवस्था में उसको बाहर लाते हुए देखा जा सकता है. विजुअल्स में तीन बदमाशों को 10 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उसके शरीर पर चाकू से वार करते और मारते हुए देखा जा सकता है, जबकि पुलिस वहां मूकदर्शक बनी खड़ी है. इस मामले पर एक्शन लेते हुए जेलकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.