दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लाल किला हिंसा:जेल में बंद 9 किसान रिहा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किया स्वागत - मनजिंदर सिंह सिरसा

26 जनवरी के दिन दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में तिहाड़ जेल में बंद 9 किसानों को बुधवार देर रात रिहा किया गया. इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन मनजिंदर सिंह सिरसा और सिख समुदाय के लोगों ने किसानों का स्वागत किया. वहीं जेल से निकलने के बाद किसानों ने सरकार को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.

9 farmers RELEASED from tihad in red fort violence in delhi
तिहाड़ जेल में बंद 9 किसान रिहा

By

Published : Feb 25, 2021, 4:49 AM IST

नई दिल्ली: 26 जनवरी को दिल्ली में हुए हिंसा और लालकिले में हुए हंगामे के दौरान पंजाब के जिन किसानों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें से 9 किसान बुधवार रात तिहाड़ जेल से जमानत मिलने के बाद बाहर आ गए. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमेन के अनुसार अब तक 45 नौजवान बाहर आ चुके हैं.

जेल में बंद 9 किसान रिहा
9 किसान तिहाड़ से रिहादरअसल, केंद्र सरकार के किसान बिलों का विरोध कर रहे किसान 26 जनवरी को दिल्ली के अंदर घुस आए थे. इस दौरान कई जगहों पर हिंसा की घटना हुई इतना ही नहीं लालकिले के भीतर भी तोड़फोड़ हुई. जिसके आरोप में दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग इलाकों के कई किसानों को गिरफ्तार किया था.

सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने की मदद

इन किसानों की जमानत के लिए संयुक्त किसान मोर्चा और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दोनों लगातार प्रयास कर रहे थे. जिसके चलते बुधवार रात करीब 10 बजे 9 किसानों को तिहाड़ जेल रिहा किया गया. इन किसानों के स्वागत के लिए गेट नंबर 4 पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के चेयरमेन मनजिंदर सिंह सिरसा और काफी संख्या में सिख संगत मौजूद थे.

किसानों ने दी सरकार को चेतावनी

सिरसा ने कहा कि सरकार का ये कदम गलत था, जिसमें बेकसूर किसानों पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया था. लेकिन गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रयास से अब तक 45 लोग बाहर आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि इससे ये किसान डरने वाले नही हैं, वहीं बाहर आये किसानों ने कहा कि सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा.

बाकी किसानों के लिए किए जा रहे प्रयास
जानकारी के अनुसार अभी भी कई किसान तिहाड़ जेल में बंद हैं, जिनकी जमानत के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अपने लीगल टीम के साथ मिलकर हरसंभव प्रयास कर रही है ताकि उनके घर वाले परेशान ना हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details