नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड की महिला की हत्या के मामले में आरोपी गुरप्रीत की 5 दिन की रिमांड दूसरी बार खत्म हो रही है. इसके बाद कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस एक बार फिर से आरोपी को रिमांड लेने की कोशिश करेगी. पुलिस सूत्रों की मानें तो मामला जिस तरह से उलझा हुआ है. उसमें पुलिस के पास अभी भी कई ऐसे अनसुलझे सवाल है, जिसका जवाब वह आरोपी से जानना चाहती है.
अभी भी पुलिस के कई सवाल है अनसुलझे:स्विट्जरलैंड की महिला लीना की हत्या मामले में हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लीना की हत्या गला दबाने से हुई थी और इस बात के संकेत भी पोस्टमार्टम में मिले हैं. वहीं दूसरी तरफ जांच के दौरान पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि आरोपी के नाम से कई बैंक अकाउंट है, जिसमें स्विट्जरलैंड के अलावा कई और देश से न सिर्फ पैसा इसके अकाउंट में आता था, बल्कि यह पैसा यहां से निकलकर किसी और के अकाउंट में भी लगातार जा रहा था.
आरोपी द्वारा बार-बार बयान बदलना पुलिस के लिए चुनौती :पुलिस उन तमाम लोगों के बारे में पता करने में जुटी हुई है, जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे थे. पुलिस सूत्रों की मानें तो इसमें कई लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है. हालांकि आरोपी द्वारा बार-बार बयान बदलना पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है. इस बीच आरोपी के 5 दिन की रिमांड खत्म हो गई है और उसे एक बार फिर से कोर्ट में पेश किया जा रहा है. पुलिस कुछ दिन और आरोपी गुरप्रीत का रिमांड लेना चाहती है ताकि अभी भी कई ऐसे सवाल जिसका जवाब पुलिस को नहीं मिला है, उसका जवाब आरोपी से उगलवा सके .