दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

2 दिन बाद था 3 साल के मासूम का जन्मदिन, गाड़ी ने कुचलकर मार डाला - west delhi

पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार इलाके का ये पूरा मामला है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने कार बैक करते वक्त मासूम बच्चे को कुचल दिया और मासूम को अपनी कार से लगभग एक मीटर तक घसीटता हुआ ले गया और मौके से फरार हो गया जिसके बाद मासूम को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां बच्चे की मौत हो गई.

3 साल के मासूम को गाड़ी ने कुचला

By

Published : Apr 1, 2019, 11:50 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक तीन साल के मासूम को तेज रफ्तार ने टक्कर मार दी. हादसे में बच्चे की मौत हो गई. बच्चा अपनी दादी के साथ पापा को दुकान पर खाना देने जा रहा था, दो दिन बाद ही उसका जन्मदिन था. परिवार जन्मदिन की तैयारियों में लगा था लेकिन अब पूरे घर में मातम पसरा हुआ है. हादसे के वक्त आरोपी ईयरफोन लगाकर ड्राइव कर रहा था. पुलिस ने आरोपी की i10 गाड़ी भी जब्त कर ली है.

पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार इलाके का ये पूरा मामला है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने कार बैक करते वक्त मासूम बच्चे को कुचल दिया और मासूम को अपनी कार से लगभग एक मीटर तक घसीटता हुआ ले गया और मौके से फरार हो गया जिसके बाद मासूम को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां बच्चे की मौत हो गई.

वहीं पीड़ित परिवार के मुताबिक तीन साल का मासूम आहिल का मंगलवार को जन्मदिन था और आहिल अपने लिए तैयारियां कर रहा था. वो घर से अपने दादी के साथ पापा की दुकान पर उन्हेंदोपहर का खाना देने जा रहा था जहां गली में कुछ दूर पर ही दादी और पोता पहुंचे थे कि अचानक एक तेज रफ्तार आई 10 कार बैक हुई इतने दादी कुछ समझ पाती इतने कार का पहिया आहिल पर चढ़ चुका था.

2 दिन बाद था 3 साल के मासूम का जन्मदिन, गाड़ी ने कुचलकर मार डाला

हादसे के बाद दादी चिल्लाई लेकिन कार में बैठे युवक ने कानों में हेड फोन लगा रखा था, आरोपी ने उसी रफ्तार से कार को आगे बढ़ाया इतने दोबारा कार का पिछला पहिया मासूम पर चढ़ गया. मासूम गाड़ी के साथ लगभग एक मीटर तक घसीटता हुआ आगे चला गया. हादसे के बाद गाड़ी को ड्राइव कर रहा शख्स फरार हो गया. तुरंत आहिल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने हादसे के बाद मामला दर्ज कर कार के नंबरसे कार और उसके चालक को ट्रेस कर लिया है जहां आरोपी की पहचान पास में ही रहने वाले मनोज के रूप में हुई है जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और वारदात के बाद से ही फरार है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी के परिजनों से पूछताछ कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details