नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराधी बैखोफ होकर घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस के तमाम कोशिशों के बावजूद झपटमारी की घटना में कोई कमी नहीं आई है. ताजा मामला रणहौला थाना इलाके का है, जहांं 28 मार्च को दिनदहाड़े एक लड़की का फोन बाइक सवार तीन बदमाशों ने छीन लिया और फरार हो गए. अब पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
रणहौला थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की. पुलिस से इस मामले को सुलझाने के लिए एक टीम को भी गठित किया. जांच के दौरान पुलिस ने वारदात वाली जगह और उसके आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. इस दौरान पुलिस को इस वारदात की एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी. फिर इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीडीआर एनालिसिस और लोकल इन फार्मर की मदद से उस बाइक की डिटेल निकाली गई.
सीसीटीवी से पकड़ा गया झपटमार: पुलिस को यह मामला सुलझाने में सीसीटीवी काफी मददगार साबित हुई. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक जगह पर जो मुख्य सड़क है, वहां एक बाइक पर तीन लड़के सवार हैं. पहले वह खड़े होकर आपस में बात कर रहे हैं, जिससे यह साफ पता चलता है कि उन्होंने रेकी कर अपना टारगेट सेट किया हुआ था. जैसे ही उन्हें यह लगा कि वह लड़की सामने से चली आ रही है. उसके बाद तीनों बाइक पर सवार होकर उसके सामने आए और अचानक बाइक पर सबसे पीछे बैठा आरोपी लड़की के हाथ से मोबाइल झपट लेता है और मौके से फरार हो जाता है.