नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अपराध होने के बाद पुलिस के देर से पहुंचने की शिकायत आम बात है. अब इसी शिकायत को दूर करने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. रविवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से दिल्ली पुलिस को 250 नई गाड़ियां सौपी गई है. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने यमुना बैंक के बांसड़ा से हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया है.
जगह-जगह दिखेगी दिल्ली पुलिस की गाड़ी: दिल्ली में अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए केंद्र सरकार का ये पहल सराहनीय है. बांसड़ा से रवाना होते ही सभी 250 गाड़ियां दिल्ली पुलिस के बेड़े में शामिल हो गई. जिन गाड़ियों को दिल्ली पुलिस की बेड़े में शामिल किया गया है. उनमें 100 मारुति अर्टिगा और 150 बोलेरो कार है.
आपराधिक गतिविधियों पर लगेगी रोक: दरअसल, गृह मंत्रालय की तरफ से दिल्ली पुलिस को 850 लाइट मोटर व्हीकल सौंपा जाना है. उसकी पहली 250 गाड़ियों की खेप आज दिल्ली पुलिस को सौंपी गई है, जिससे पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ेगी. नई गाड़ियों के दिल्ली पुलिस में शामिल होने के बाद अधिकतर इलाकों में पुलिस की उपस्थिति आसान हो जाएगी. जिससे कहीं न कहीं आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.