दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Police के बेड़े में शामिल हुई 250 नई गाड़ियां, LG ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दिल्ली में अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए दिल्ली पुलिस को 250 गाड़ियां सौंपी गई. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Delhi Police के बेड़े में शामिल हुई 250 नई गाड़ियां
Delhi Police के बेड़े में शामिल हुई 250 नई गाड़ियां

By

Published : Apr 16, 2023, 6:12 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अपराध होने के बाद पुलिस के देर से पहुंचने की शिकायत आम बात है. अब इसी शिकायत को दूर करने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. रविवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से दिल्ली पुलिस को 250 नई गाड़ियां सौपी गई है. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने यमुना बैंक के बांसड़ा से हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया है.

जगह-जगह दिखेगी दिल्ली पुलिस की गाड़ी: दिल्ली में अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए केंद्र सरकार का ये पहल सराहनीय है. बांसड़ा से रवाना होते ही सभी 250 गाड़ियां दिल्ली पुलिस के बेड़े में शामिल हो गई. जिन गाड़ियों को दिल्ली पुलिस की बेड़े में शामिल किया गया है. उनमें 100 मारुति अर्टिगा और 150 बोलेरो कार है.

आपराधिक गतिविधियों पर लगेगी रोक: दरअसल, गृह मंत्रालय की तरफ से दिल्ली पुलिस को 850 लाइट मोटर व्हीकल सौंपा जाना है. उसकी पहली 250 गाड़ियों की खेप आज दिल्ली पुलिस को सौंपी गई है, जिससे पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ेगी. नई गाड़ियों के दिल्ली पुलिस में शामिल होने के बाद अधिकतर इलाकों में पुलिस की उपस्थिति आसान हो जाएगी. जिससे कहीं न कहीं आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: CM केजरीवाल से CBI की पूछताछ शुरू, बापू को नमन कर पहुंचे दफ्तर

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की क्षमता को और अधिक बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 850 हल्के वाहनों को मंजूरी दी है. जिन गाड़ियों को दिल्ली पुलिस में शामिल किया जाना है. उनमें 300 मारुति अर्टिगा, 200 महिंद्रा बोलेरो और 100 महिंद्रा स्कार्पियो होगी. इसके अलावा 250 टोयोटा इनोवा शामिल है. दिल्ली पुलिस के बेड़े में अभी 250 गाड़ियों को शामिल किया गया है. बाकी गाड़ियों को आने वाले समय में धीरे धीरे शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पुश्तैनी कब्रिस्तान में असद की कब्र के बगल में दफन होंगे अतीक अहमद और अशरफ के शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details