दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: जुलाई माह में वेस्ट जिले में 200 से अधिक अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

दिल्ली पुलिस ने जुलाई महीने में वेस्ट जिले में 229 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें चोरों की संख्या सबसे अधिक है. इस दौरान 171 चोरों को पकड़ा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 7, 2023, 12:51 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में जुलाई माह में हुई कार्रवाई के दौरान 200 से अधिक अपराधी पुलिस की पकड़ में आए. वेस्ट जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई महीने में चलाए गए इस बड़े अभियान के तहत शातिर और खतरनाक अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आए जिनमें सबसे अधिक संख्या चोरों की थी.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार कुल 229 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 171 चोर शामिल थे. इसके अलावा वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में 14 रॉबर्स, 37 स्नैचर्स और 7 बर्गलर भी पकड़े गए. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान कुल 14 मामले आर्म्स एक्ट, 27 एक्साइज एक्ट और इतने ही मामले गैंबलिंग एक्ट के दर्ज किये गए जबकि तीन मामले एनडीपीएस एक्ट में दर्ज हुए.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: बदरपुर के गौतमपुरी इलाके में महिला पर हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

इस दौरान काफी मात्रा में कैश, मोबाइल फोन, टू-व्हीलर और ज्वेलरी भी बरामद करने का दावा किया जा रहा है. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार वेस्ट जिला पुलिस लगातार अभियान चलाकर अलग-अलग अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि जुलाई के महीने में खुले में शराब पीने वाले 2000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

डीसीपी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि वेस्ट जिले के तमाम थाना इलाकों में अपराध को रोकने के लिए लगातार पुलिस अभियान चला रही है, जिसमें आरडब्लूए के लोगों को भी शामिल किया गया है. अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: तीन अलग-अलग मामलों में फरार वांटेड अपराधी को दिल्ली पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details