नई दिल्ली: वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में जुलाई माह में हुई कार्रवाई के दौरान 200 से अधिक अपराधी पुलिस की पकड़ में आए. वेस्ट जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई महीने में चलाए गए इस बड़े अभियान के तहत शातिर और खतरनाक अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आए जिनमें सबसे अधिक संख्या चोरों की थी.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार कुल 229 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 171 चोर शामिल थे. इसके अलावा वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में 14 रॉबर्स, 37 स्नैचर्स और 7 बर्गलर भी पकड़े गए. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान कुल 14 मामले आर्म्स एक्ट, 27 एक्साइज एक्ट और इतने ही मामले गैंबलिंग एक्ट के दर्ज किये गए जबकि तीन मामले एनडीपीएस एक्ट में दर्ज हुए.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: बदरपुर के गौतमपुरी इलाके में महिला पर हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने