नई दिल्ली:कोरोना मामले दिल्ली में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन में लगातार कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़ रहा है. इसी के साथ राजौरी गार्डन में 22 कोरोना पॉजिटिव मामाले सामने आए हैं.
राजौरी गार्डन से कोरोना के 22 मामले आए सामने इलाके को किया गया सील
राजौरी गार्डन के अलग-अलग ब्लॉक में कोरोना के लगभग 2 दर्जन मामले सामने आने से हड़कंप मच गया और इन सभी इलाकों को फौरन सील कर दिया गया है. अब ये इलाके अगले आदेश तक सील रहेंगे. अचानक आ रहे इस उछाल के कारण लोगों में भी दहशत का माहौल है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मामलों में कमी के आंकड़े सामने आ रहे थे. साथ ही मृत्युदर भी काफी नीचे आ गया था.
दस दिनों से लगातार आ रहे मामले
अगर वेस्ट दिल्ली की बात करें तो पिछले दस दिनों से लगातार अलग-अलग इलाकों से कोरोना मामले आने लगे हैं. इस कारण से कंटेनमेंट जोन भी लगातार बढ़ रहे हैं. जिला प्रशासन को जैसे ही जानकारी मिली वैसे ही इन इलाकों को सील करने के लिए सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम को लगाया गया. उसके बाद सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम ने इन इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया. साथ ही लोगों को निर्देश भी दिया कि अगले आदेश तक इस जोन से कोई बाहर ना निकले और इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोई इस जोन के अंदर ना आए.
लोगों की मदद के लिए तैनात कर्मी
राजौरी गार्डन के ई और एफ ब्लॉक में 12 और टैगोर गार्डन के अलग-अलग इलाकों में 10 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके बाद प्रशासन ने पूरी तरह इन इलाकों को सील कर दिया ताकि आसपास के लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके. इन इलाकों में लोगों की मदद के लिए सुबह से रात तक सिविल डिफेंस कर्मी तैनात रहेंगे ताकि उन्हें किसी भी तरह की जरूरत हो तो उनकी ये कर्मी मदद कर सके.