दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: मोती नगर पुलिस के हत्थे चढ़ें 2 झपटमार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

मोती नगर थाना पुलिस द्वारा दो झपटमारों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. आरोपियों की पहचान अजय प्रसाद निवासी शकूरपुर और दिनेश चंद निवासी शकूरपुर के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से कई मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 10:45 AM IST

नई दिल्ली: वेस्ट जिला के मोती नगर थाना इलाके में लगातार हो रही चोरियों की घटना के बाद पुलिस की मुस्तैदी देखने को मिली है. दरअसल इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे मोती नगर थाना के पुलिसकर्मियों ने दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 21 मोबाइल फोन और अन्य सामान भी बरामद हुआ है. साथ ही पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से चोरी और झपटमारी के 7 और केस सुलझा लिए गए हैं.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार मोती नगर थाने के हेड कांस्टेबल पूर्णचंद, हेड कांस्टेबल गंगाराम, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश और कांस्टेबल सुनील इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी टीम ने स्कूटी सवार को हेलमेट न पहनने पर रुकने का इशारा किया, लेकिन स्कूटी सवार ने स्कूटी तेज चलाना शुरू कर दी. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों की पहचान अजय प्रसाद निवासी शकूरपुर और दिनेश चंद निवासी शकूरपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो, आरोपी संतोषप्रद उत्तर नहीं दे पाए. साथ ही स्कूटी की जांच करने पर मोती नगर इलाके से चोरी की स्कूटी पाई गई. दोनों आरोपियों ने कबूला कि वे इसी इलाके में स्नैचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे. आरोपियों के कब्जे से दो चोरी के लैपटॉप भी बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें:Rape with Minor: ग्रेटर नोएडा में पड़ोसी ने पांच वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

वहीं, बेगमपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक घोषित अपराधी सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान विजय उर्फ छोटू, राजू उर्फ रियाजुद्दीन और अनिल उर्फ कालू के रूप में हुई है. पहले मामले में आरोपी के कब्जे से पिस्टल और दो कारतूस, जबकि दूसरे मामले में आरोपियों के कब्जे से चोरी की स्कूटी और दो चोरी के मोबाइल फोन जब्त किए हैं. आरोपी विवेक विहार पुलिस को घोषित बदमाश है.

ये भी पढ़ें:Delhi Police: दिल्ली में बहू ने फ्राइंग पैन से मारकर की बुजुर्ग सास की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details