नई दिल्ली:आपने चोरी की कई सारी घटनाओं के बारे में सुना होगा लेकिन पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर से प्याज चोरी की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. वो भी दिन दहाड़े. खास बात ये है कि प्याज चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गयी, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
दिनदहाड़े प्याज की 2 बोरी चोरी, देखिए...CCTV में वारदात - प्याज की कीमत
पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके में चोरों ने दिन दहाड़े प्याज की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. एक सब्जी बेचने वाले व्यक्ति के 2 बोरी प्याज को बाइक सवार चोर लेकर भाग गए. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
प्याज पर भी चोरों की नजर
इन दिनों प्याज की कीमत आसमान छू रही है और यही वजह है कि चोरों की नजर भी आजकल प्याज पर है. हरि नगर में गुरुवार को 3 चोर दिन दहाड़े बाजार में सब्जी बेचकर गुजारा करने वाले एक व्यक्ति का 2 बोरी प्याज चुरा ले गए.
सीसीटीवी में कैद वारदात
सीसीटीवी में साफ नजर आया कि दिन दहाड़े बाइक पर 3 लड़के आए. मौका मिलते ही 2 लड़कों ने बाइक पर बैठे साथी के पीछे प्याज की 2 बोरी रख दी. उसके बाद एक साथी बाइक सवार के साथ प्याज लेकर फरार हो गए. जबकि तीसरा साथी दूसरी तरफ पैदल निकल गया है. घटना के 5 दिन बाद भी चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया है.