नई दिल्लीः एकतरफ राजधानी में कोरोना पीड़ित मरीज ठीक हो रहे है. वहीं पिछले कुछ दिनों से वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पॉजिटिव मरीजों की भी संख्या बढ़ी है. इस वजह से हरि नगर और टैगोर गार्डन एक्सटेंसन को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. यहां 13 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
बढ़ते मरीजों को देखते हुए इन दोनों इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है, ताकि कोरोना और अधिक लोगों तक ना फैले. यहां लोग होम क्वरंटाइन में रहेंगे. लोगों को सभी जरूरत का सामान सिविल डिफेंसकर्मी पहुंचाएंगे. साथ ही जोन में आने वाले दूसरे लोगों की मदद भी डिफेंसकर्मी ही करेंगे.