नई दिल्लीः राजोरी गार्डन थाना पुलिस ने ऑपरेशन रक्षक के तहत दो और बच्चों को बचा लिया है. पुलिस ने बच्चों को सकुशल उनके घर पहुंचा दिया. इसी के साथ राजोरी गार्डन पुलिस अब तक कुल 30 नाबालिग बच्चों को उनके घर सुरक्षित पहुंचा चुकी है. दरअसल नेब सराय थाना इलाके में एक 12 साल के बच्चे की गुम होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी.
पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई, लेकिन कई दिनों के बाद भी उस बच्चे का कुछ पता नहीं चला. इसी बीच वसंत कुंज नॉर्थ थाना इलाके से भी 11 साल का एक बच्चा गायब हो गया. इस मामले में भी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद मामले की छानबीन का जिम्मा राजौरी गार्डन थाना पुलिस को दिया गया. एसएचओ अनिल शर्मा की निगरानी में एक टीम बनाई गई.