नई दिल्ली: द्वारका के नॉर्थ इलाके में 2 बदमाशों ने पार्क में घूमने गए 11वीं के छात्र को गोली मारने की धमकी देकर उसकी बाइक लूट ली. पीड़ित अपने रिश्तेदार के साथ पार्क गया था. पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का केस दर्ज कर बदमाशों की पहचान करना शुरू कर दिया है.
ऐसे हुई पूरी वारदात
पुलिस के मुताबिक विपिन गार्डन निवासी आकाश (18) 11वीं कक्षा का छात्र है. देर रात वह अपने रिश्तेदार अमन के साथ अपनी बाइक से सेक्टर-17 द्वारका स्थित पार्क में घूमने गया था. बाइक पार्क के बाहर पार्किंग में लगाकर दोनों पार्क में घूमने लगे. एक युवक को अपनी बाइक का लॉक खोलते हुए देख आकाश पार्किंग एरिया में पहुंचा.