दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कनपटी पर पिस्टल लगाकर सरेआम लूट ली बाइक, जांच में जुटी पुलिस - delhi bike theft news

द्वारका में बंदूक की नोक पर 2 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजम दिया. दरअसल आकाश अपने रिश्तेदार के साथ देर रात पार्क में घूम रहा था. उसी दौरान पार्किंग में उसकी बाइक पर बदमाशों ने हाथ साफ किया और फरार हो गए. फिलगाल मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

2 crooks stole bike of boy at vipin garden in dwarka delhi crime news
द्वारका में बंदूक की नोक पर लूटी बाइक

By

Published : Mar 15, 2020, 5:15 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका के नॉर्थ इलाके में 2 बदमाशों ने पार्क में घूमने गए 11वीं के छात्र को गोली मारने की धमकी देकर उसकी बाइक लूट ली. पीड़ित अपने रिश्तेदार के साथ पार्क गया था. पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का केस दर्ज कर बदमाशों की पहचान करना शुरू कर दिया है.

द्वारका में बंदूक की नोक पर लूटी बाइक

ऐसे हुई पूरी वारदात

पुलिस के मुताबिक विपिन गार्डन निवासी आकाश (18) 11वीं कक्षा का छात्र है. देर रात वह अपने रिश्तेदार अमन के साथ अपनी बाइक से सेक्टर-17 द्वारका स्थित पार्क में घूमने गया था. बाइक पार्क के बाहर पार्किंग में लगाकर दोनों पार्क में घूमने लगे. एक युवक को अपनी बाइक का लॉक खोलते हुए देख आकाश पार्किंग एरिया में पहुंचा.

पिस्टल दिखा कर लूटी बाइक

आकाश के मुताबिक उसे देखकर युवक ने पिस्टल निकालकर आकाश को गोली मारने की धमकी दी. इसी दौरान बदमाश का सहयोगी वहां पहुंच गया और आकाश की कनपटी पर पिस्टल लगाकर उससे बाइक की चाबी ले ली. उसके बाद दोनों बदमाश बाइक लेकर वहां से फरार हो गए.

पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित की शिकायत पर द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और वारदात की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details