नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाने की पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. ऑटो लिफ्टर के पास से पुलिस ने तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. दोनों जिले के अलग-अलग थाना के इलाकों में लगातार ऑटोलिफ्टिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर और जानकारी निकालने की कोशिश कर रही है.
गिरफ्तारी से चार मामलों को सुलझाने का दावाःपुलिस इनकी गिरफ्तारी से चार मामलों को सुलझाने का दावा कर रही है. इन चार मामलों में दो मामला तिलक नगर थाना का है, तीसरा मामला उत्तम नगर और चौथा मामला रंजीत नगर थाने का है. तिलक नगर थाने में तैनात एएसआई प्यारेलाल, एएसआई विनोद, हेड कांस्टेबल दीपक, राजवीर और मोहित तिलक नगर थाने के एसएचओ और एसीपी के निर्देशन में इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. ड्यूटी के दौरान पुलिस वालों की नजर स्कूटी पर जा रहे दो लड़कों पर गई, जिनके हाव-भाव संदिग्ध लग रहे थे. पुलिस की टीम ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वो रुकने की बजाय वहां से भागने लगे. पुलिस ने कुछ दूर पीछा कर उन दोनों को पकड़ लिया. जांच के बाद वो जिस स्कूटी पर सवार थे वो चोरी की निकली, जिसे तिलक नगर इलाके से ही चोरी किया गया था.