दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: तिलक नगर पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को किया अरेस्ट, तीन चोरी की स्कूटी और बाइक बरामद

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाने की पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी जिले के अलग-अलग थाना के इलाकों में लगातार ऑटोलिफ्टिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. ऑटो लिफ्टर के पास से पुलिस ने तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी से चार मामलों को सुलझाने का दावा कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 10:33 AM IST

नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाने की पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. ऑटो लिफ्टर के पास से पुलिस ने तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. दोनों जिले के अलग-अलग थाना के इलाकों में लगातार ऑटोलिफ्टिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर और जानकारी निकालने की कोशिश कर रही है.

गिरफ्तारी से चार मामलों को सुलझाने का दावाःपुलिस इनकी गिरफ्तारी से चार मामलों को सुलझाने का दावा कर रही है. इन चार मामलों में दो मामला तिलक नगर थाना का है, तीसरा मामला उत्तम नगर और चौथा मामला रंजीत नगर थाने का है. तिलक नगर थाने में तैनात एएसआई प्यारेलाल, एएसआई विनोद, हेड कांस्टेबल दीपक, राजवीर और मोहित तिलक नगर थाने के एसएचओ और एसीपी के निर्देशन में इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. ड्यूटी के दौरान पुलिस वालों की नजर स्कूटी पर जा रहे दो लड़कों पर गई, जिनके हाव-भाव संदिग्ध लग रहे थे. पुलिस की टीम ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वो रुकने की बजाय वहां से भागने लगे. पुलिस ने कुछ दूर पीछा कर उन दोनों को पकड़ लिया. जांच के बाद वो जिस स्कूटी पर सवार थे वो चोरी की निकली, जिसे तिलक नगर इलाके से ही चोरी किया गया था.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लाखों की ठगी करनेवाले दो आरोपी गिरफ्तार

19 साल का है दोनों आरोपीःवेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए ऑटो लिफ्टर का नाम अनस उर्फ पापी और अफजल उर्फ बाबा है. अनस तिलक नगर इलाके का रहने वाला है जबकि अफजल ख्याला इलाके का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी अनस और अफजल की उम्र 19 साल है और इन दोनों ने ही छठी कक्षा तक पढ़ाई की है. पुलिस इनसे पूछताछ कर फिलहाल इस बात का पता लगा रही है कि अब तक इन्होंने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इनके साथ सारे मामलों में क्या कोई और भी शामिल है.

ये भी पढ़ें:तिहाड़ जेल में चला छापेमारी अभियान, मोबाइल, चाकू और सुआ जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details