नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में अपराधियों को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार कीर्ति नगर थाना पुलिस ने बाइक पर 3 किलोमीटर पीछा कर बाइक सवार दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक मोती नगर का बीसी है, जिसपर 16 मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में आगे की जांच कर रही है.
दरअसल, कीर्ति नगर थाने में तैनात एएसआई मनोज कुमार और हेड कांस्टेबल जुगल किशोर इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि बाइक सवार के पीछे एक लड़की भागती चली जा रही और चोर-चोर पकड़ो-पकड़ो की आवाज लगा रही है. ऐसे में दोनों पुलिस वालों ने बाइक से बदमाशों का पीछा करना शुरू किया और आखिरकार उन्हें रमेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास पकड़ लिया. इसी बीच लड़की भी वहां पहुंच गई और उसने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने उसका फोन छीन लिया. दोनों बदमाशों की पहचान संदीप उर्फ सनी और सुनील उर्फ वीरू के रूप में हुई है.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल के अनुसार संदीप मोती नगर थाना इलाके का बीसी है और उस पर पहले से एक-दो नहीं बल्कि 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह वर्तमान में मोती नगर के सुदर्शन पार्क में रह रहा था. डीसीपी के मुताबिक आरोपी ने आठवीं तक की पढ़ाई की और उसके बाद उसने बुरी संगत में आकर अपराध करना शुरू कर दिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि वह बाइक को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी अधिक स्पीड से चलाता था, ताकि वारदात को अंजाम देने के बाद कोई उसे पकड़ ना सके.