नई दिल्ली:देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस आज अपना 137वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर वेस्ट दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए. तिलक नगर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से चौखंडी इलाके में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया, जिसमें पश्चिमी दिल्ली जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आज अपना 137वां स्थापना दिवस मना रही है. देशभर में पार्टी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में तिलकनगर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भी राजौरी गार्डन विधानसभा इलाके में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष और कई पार्टी के नेताओं ने भी हिस्सा लिया.