नई दिल्ली:लगातार बारिश से दिल्ली बेहाल है और यही बारिश पशिम विहार के मुल्तान नगर में एक परिवार पर कहर बनकर टूटी. जिसमें मकान गिरने से एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए. लेकिन इसी परिवार का 13 वर्षीय बेटा हिमांशु परिवार के लिए मसीहा बन गया, क्योंकि इस बच्चे ने घटना से कुछ ही मिनट पहले अपनी मां को मकान गिरने के खतरे से आगाह किया.
पश्चिम विहार में मकान का हिस्सा गिरा वक्त रहते हिम्मत से लिया काम पशिम विहार के मुल्तान नगर में मकान का एक हिस्सा गिर गया. इससे पहले ही मकान में रहने वाले 13 साल के बच्चे हिमांशु ने अपने परिवार को मकान गिरने की बात कर कह दूसरे कमरे में जाने को कहा. जिसके बाद उसका परिवार दूसरे कमरे में चला गया. तभी अचानक घर का हिस्सा गिर गया. जिसमें उसका परिवार घायल हो गया. तब हिमांशु ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और उन्होंने मदद की.
13 साल का हिमांशु ना सिर्फ मकान गिरने हादसे का गवाह है. बल्कि ये मसीहा बनकर आया, दरअसल सुबह घटना से ठीक पहले इसकी मां कविता ने पार्क जाने के लिए जगाया तो हिमांशु ने बारिश होता देख मां को बोला कि मां दूसरे कमरे में चलो, ये मकान गिर जाएगा. पहले मां ने मना किया, लेकिन फिर वो अपने बीमार पति को उठाने लगी.
मकान गिरने से मा-पिता और बहन घायल
इस बीच दूसरे कमरे से परिवार के 4 लोग बाहर आ गए थे. लेकिन जब तक कविता पति को बाहर लाती मकान का हिस्सा गिर गया. जिसमें हिमांशु की मां-पिता और बहन दब गए. तब हिमांशु ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और उन्होंने मदद की. हिमांशु की मां को ज्यादा चोट आई है वो हॉस्पिटल में हैं लेकिन हिमांशु अपने दोस्तों, पड़ोसियों के साथ घर पर है. उसके रिश्तेदार भी वही आ पहुंच रहे हैं.
हिमांशु महज 13 साल का लेकिन उसके चेहरे से कहीं ऐसी शिकन, भय या दुख नहीं दिख रहा. जबकि उसके माता पिता और बड़ी बहन इस घटना में घायल हैं. उसके चेहरे पर तो सुकून इस बात का है कि उसके कारण उसके अपनो की जान बच गयी.