करोल बाग आग: एक ही परिवार के 13 लोग थे होटल अर्पित में, 1 की मिली लाश, 2 लापता - अर्पित होटल
नई दिल्ली: करोल बाग के होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार तड़के सुबह आग लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. इस बीच कई लोगों की जान चली गई, तो वहीं कई लोग घायल भी हो गए. हालांकि इस बीच पास के होटल में कार्यरत एक महिला ने बताया कि होटल अर्पित में एक ही परिवार के 13 लोग रूके थे, पढ़ें पूरी खबर...
![करोल बाग आग: एक ही परिवार के 13 लोग थे होटल अर्पित में, 1 की मिली लाश, 2 लापता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2428612-thumbnail-3x2-gg.jpg)
करोल बाग के होटल अर्पित पैलेस
महिला ने बताया कि एक ही परिवार के 13 लोग रुके थे. उनके घर 9 तारीख को शादी थी और शादी के बाद होटल अर्पित में रुके थे. आग लगने के बाद इस परिवार के 10 लोग मिल चुके हैं और एक की डेड बॉडी भी मिल चुकी है, लेकिन दो लोग अभी भी लापता है जिनकी हम तलाश कर रहे हैं.
बगल के होटल में कार्यरत महिला