नई दिल्ली:दिल्ली केपटेल नगर विधानसभा इलाके में आने वाले दिनों में 12 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे. इसको लेकर कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन मोहल्ला क्लीनिक्स के लिए उचित जगह का प्रबंध किया जाए ताकि समय से इसे शुरू किया जा सके.
आनंद पर्वत क्षेत्र में लोगों के बीच मोहल्ला क्लीनिक की मांग काफी समय से उठती रही है, लेकिन स्थान की कमी के कारण यहां मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत नहीं हो सकी है. लेकिन सरकार यहां मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिए किराए पर स्थान लेगी. आम आदमी पार्टी की पटेल नगर सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है. और यह मोहल्ला क्लीनिक की संख्या को बढ़ाकर किया जा सकता है. खासतौर पर पटेल नगर इलाके में 12 मोहल्ला क्लीनिक खोलने की योजना है.