दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में जल्द खुलेंगी ESIC लाभार्थियों के लिए 12 डिस्पेंसरी - Employees State Insurance Corporation

दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद की अध्यक्षता में ESIC के क्षेत्रीय बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक में श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने ईएसआईसी से राजधानी में 70 विधानसभाओं के लिए डिस्पेंसरी खोलने की संभावना तलाशने के आदेश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 22, 2023, 7:49 PM IST

नई दिल्ली:अरविंद केजरीवाल सरकार ने ESIC लाभार्थियों के लिए जल्द 12 नई डिस्पेंसरी खोलने का फैसला लिया है. गुरुवार को दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद की अध्यक्षता में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय बोर्ड की 53वीं बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इसमें श्रम मंत्री ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से राजधानी में 70 विधानसभाओं के लिए डिस्पेंसरी खोलने की संभावना तलाशने के आदेश दिए. वहीं, दिल्ली में बहुत जल्द ईएसआईसी लाभार्थियों के लिए 12 नई डिस्पेंसरी खोली जाएंगी. इसके लिए विभाग से मंजूरी मिल चुकी है और उचित स्थान का चयन किया जा रहा है.

श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने ईएसआईसी के दायरे में आने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए उनकी न्यूनतम वेतन सीमा को 21 हजार से बढ़ाकर 31 हजार करने की दिशा में संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए हैं. वहीं, केजरीवाल सरकार ईएसआईसी लाभार्थियों के बच्चों के लिए ईएसआईसी के मेडिकल कॉलेजों में कोटा निर्धारित करेगी. बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों को उनके अधिकारों और सराकरी सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के लिए श्रम विभाग और ईएसआईसी साथ मिलकर औद्योगिक क्षेत्र में जागरूकता शिविर लगाएंगे.

नियोक्ताओं से करवाएं ऑन-स्पॉट पंजीकरण:बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया कि दिल्ली में कर्मचारियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाना बेहद जरूरी है. इसे सफल बनाने के लिए दिल्ली सरकार का श्रम विभाग और कर्मचारी राज्य बीमा निगम साथ मिलकर काम करेगा. राजधानी के बड़े औद्योगिक क्षेत्र में दोनों सरकारी संस्थाएं साथ मिलकर जागरुकता शिविर का आयोजन करेंगी. इनमें कर्मचारियों को उनके अधिकारों और सरकारी सुविधाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने ESIC अस्पताल का किया दौरा

ESICके दायरे में लाए जाएंगे अस्पताल:बोर्ड बैठक में दिल्ली में स्थित ईएसआईसी के अस्पतालों की स्थिति सुधारने पर जोर दिया गया. श्रम मंत्री ने राजधानी में ईएसआई अस्पतालों की संख्या बढ़ाने की दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

ESIC मेडिकल कॉलेज में लाभार्थियों के बच्चों को मिलेगा कोटा:बोर्ड बैठक में दिल्ली में स्थित ईएसआईसी के मेडिकल कॉलेजों में दिल्ली के छात्रों को कोटा दिलाने का मुद्दा उठाया गया. श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से देशभर में मेडिकल कॉलेज संचालित किए जाते हैं, जिसमें ईएसआईसी लाभार्थियों के बच्चे पढ़ाई करते हैं. अभी तक दिल्ली में स्थित इन कॉलेजों में दिल्ली के ईएसआईसी लाभार्थियों के लिए कोई कोटा निर्धारित नहीं था. ऐसे में ईएसआईसी लाभार्थियों के बच्चों के लिए दिल्ली के ईएसआईसी कॉलेज में कोटे की मांग उठाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:ESIC Hospital : ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ ईएसआईसी हॉस्पिटल में प्रदर्शन

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details