नई दिल्ली:दिल्ली केतिहाड़ जेल प्रशासन की तमाम सख्तियों के बावजूद तिहाड़ के अलग-अलग जेलों में कैदियों के पास से मोबाइल मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. मिली जानकारी के अनुसार अब रोहिणी जेल नंबर 10 में मोबाइल फोन और तंबाकू मिली है, जिसे जूस के डब्बे में जेल के बाहर से फेंका गया था.
रोहिणी जेल में मिला फोन और तंबाकू:पहले तिहाड़ फिर मंडोली और अब रोहिणी जेल में मोबाईल, डेटा केबल और तंबाकू मिला है. रोहिणी जेल नंबर 10 में मोबाइल फोन सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तु बरामद किया गया है. तिहार जेल प्रशासन के अनुसार 20 मार्च की शाम 7:45 बजे के करीब जेल के बाहर की तरफ से कुछ वस्तु आकर गिरी, जिसपर जेल स्टाफ की नजर पड़ी. जब उस सामान को जेल स्टाफ के द्वारा उठाया गया, तो वह जूस का डब्बा था. जब उसे खोला गया तो उसके अंदर से 10 मोबाइल फोन मिला. इसके साथ ही 4 डाटा केबल और लगभग 75 ग्राम के करीब तंबाकू भी उस डब्बे में बंद था.
जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जेल नंबर 10 रोहिणी में पड़ता है. उसके साथ की दीवार जो बाहर सड़क की तरफ लगती है, वहां से यह दोनों डब्बा जेल के अंदर फेंका गया. फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और लोकल पुलिस को भी इसमें इंवॉल्व किया जा रहा है.