दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Mobile in Rohini Jail: पहले तिहाड़, फिर मंडोली और अब रोहिणी जेल में मिला मोबाइल फोन, जांच में जुटी पुलिस - मंडोली जेल

राजधानी दिल्ली के तिहाड़ जेल, मंडोली जेल और रोहिणी जेल में बड़ी आसानी से मोबाइल फोनों को लाया जा रहा है. यह सिलसिला का लंबे वक्त से चल रहा है. इसी क्रम में अब रोहिणी जेल में मंगलवार को पुलिस ने 10 मोबाइल फोन बरामद किया है.

रोहिणी जेल में मिला 10 मोबाइल फोन
रोहिणी जेल में मिला 10 मोबाइल फोन

By

Published : Mar 21, 2023, 6:53 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली केतिहाड़ जेल प्रशासन की तमाम सख्तियों के बावजूद तिहाड़ के अलग-अलग जेलों में कैदियों के पास से मोबाइल मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. मिली जानकारी के अनुसार अब रोहिणी जेल नंबर 10 में मोबाइल फोन और तंबाकू मिली है, जिसे जूस के डब्बे में जेल के बाहर से फेंका गया था.

रोहिणी जेल में मिला फोन और तंबाकू:पहले तिहाड़ फिर मंडोली और अब रोहिणी जेल में मोबाईल, डेटा केबल और तंबाकू मिला है. रोहिणी जेल नंबर 10 में मोबाइल फोन सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तु बरामद किया गया है. तिहार जेल प्रशासन के अनुसार 20 मार्च की शाम 7:45 बजे के करीब जेल के बाहर की तरफ से कुछ वस्तु आकर गिरी, जिसपर जेल स्टाफ की नजर पड़ी. जब उस सामान को जेल स्टाफ के द्वारा उठाया गया, तो वह जूस का डब्बा था. जब उसे खोला गया तो उसके अंदर से 10 मोबाइल फोन मिला. इसके साथ ही 4 डाटा केबल और लगभग 75 ग्राम के करीब तंबाकू भी उस डब्बे में बंद था.

जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जेल नंबर 10 रोहिणी में पड़ता है. उसके साथ की दीवार जो बाहर सड़क की तरफ लगती है, वहां से यह दोनों डब्बा जेल के अंदर फेंका गया. फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और लोकल पुलिस को भी इसमें इंवॉल्व किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:दस साल की उम्र में निशिकांत दुबे मैट्रिक कैसे पास हो गए : महुआ मोइत्रा

दिल्ली के जेलों में आसानी से पहुंच रहा अवैध सामान:गौरतलब है कि बीते दिन पहले तिहाड़ जेल और मंडोली जेल में कैदियों के पास से ब्लेड, मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किए जा चुके हैं, मतलब साफ है कि तिहाड़ प्रशासन मोबाइल के साथ-साथ अन्य प्रतिबंधित सामानों की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास करता है. बावजूद इसके दिल्ली के तीनों जेलों में बड़ी आसानी से अवैध सामान जेल में पहुंच रहा है और यह सिलसिला का लंबे वक्त से चल रहा है, जो पुलिस के लिए चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें:Delhi Budget: दिल्ली सरकार के बजट को केंद्र की मंजूरी, 22 मार्च को पेश होगा, केजरीवाल बोले- देर आए दुरुस्त आए

ABOUT THE AUTHOR

...view details