दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हम जनहित के मुद्दों पर बात करते हैं तो केजरीवाल भाग जाते हैं- महेश गिरी

पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

सांसद महेश गिरी से ख़ास बातचीत

By

Published : Mar 27, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Mar 27, 2019, 11:18 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली इलाके को अपूर्व दिल्ली बनाने के नारों के साथ महेश गिरी साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में सफल तो हो गए थे, लेकिन अपने 5 साल के कार्यकाल में वादों और जनता की उम्मीदों को कितना पूरा कर पाए, ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी से खास बातचीत की.

सांसद महेश गिरी से ख़ास बातचीत

सांसद महेश गिरी ने बताया कि वो अपने कार्यकाल में कराए काम से खुश हैं. ईटीवी भारत को दिए खास इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि किस तरह क्षेत्र में काम करवाया है. साथ ही पिछली यूपीए सरकार को कोसने के साथ दिल्ली की विकास की रफ्तार धीमी पड़ने के लिए यहां की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा.

महेश गिरी ने कहा कि जब जनहित के मुद्दों की बात आती है तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाग खड़े होते हैं. हमने जब इन्हें बहस के लिए बुलाया तब आए नहीं और इनके घर के बाहर धरना दिया तब केजरीवाल तीन दिनों तक बाहर नहीं निकले.

'सीसीटीवी और पार्कों में ओपन जिम लगवाया'
पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद महेश गिरी ने कहा कि हमारी कोशिश अपने इलाके की सुरक्षा और यहां के लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना है. इसी उद्देश्य के साथ हमने नौ करोड़ रुपए की लागत से यहां के पार्कों में ओपन जिम खुलवाए. जहां हर दिन हजारों लोग एक्सरसाइज कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

'सीसीटीवी कैमरे लगवाए'
दूसरी बात कि पहले यहां अपराध की घटनाएं आम थी. हमने 9 करोड़ रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगवाए इससे अपराध की घटनाएं कम हुई. संजय झील कभी अपराधियों का अड्डा हुआ करता था, आज इसकी खूबसूरती बढ़ने के साथ यह बेहद आकर्षक भी हो गया है.

'पूर्वी दिल्ली को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाई'
महेश गिरी ने बातचीत के दौरान कहा कि आज से पांच साल पहले पूर्वी दिल्ली के लोगों को नई दिल्ली पहुंचने में 2 घंटे लगते थे, आज लोग 10 मिनट में पहुंच जाते हैं. यही नहीं, इस इलाके में 16 लेन की सड़क बनवाई जिससे यातायात और सुगम हो गया. हालांकि, पूर्वी दिल्ली के पूरे इलाके को ट्रैफिक समस्या से निजात नहीं दिला पाया हूं, लेकिन जनता दोबारा मौका देती है तब ये हमारी प्राथमिकता होगी.

Last Updated : Mar 27, 2019, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details