नई दिल्ली:कोरोना महामारी की रोकथाम और उसके बचाव के तरीकों को लेकर अभी भी बहुत से लोग अनजान है. ऐसे में उन्हें जागरूक करने और सुरक्षा नियमों से अवगत कराने के लिए साउथ वेस्ट जिला प्रशासन और सोसायटी फॉर पार्टिसिपेटरी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट की ओर से 'अवेयरनेस वैन' की शुरुआत की गई है.
कोरोना को लेकर साउथ वेस्ट जिला प्रशासन और SPID ने की अवेयरनेस वैन की शुरुआत - DM south west
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए साउथ वेस्ट जिला प्रशासन ने कोविड अवेयरनेस वैन की शुरुआत की है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों कोरोना के खिलाफ जागरूक किया जा सके.
डीएम ने हरी झंडी दिखाकर वैन को किया रवाना
साउथ वेस्ट डीएम डॉ. नवीन अग्रवाल के जरिए इस अवेयरनेस वैन को हरी झंडी दिखाकर कापासेड़ा डीएम ऑफिस से रवाना किया गया. जिसका उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से बचाव और उससे जुड़े नियमों से अवगत कराना है. इस वैन में लाउडस्पीकर के साथ सिविल डिफेंस का एक जवान तैनात किया गया है, जो लोगों को कोरोना के प्रभावों और उससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी देगा.
1 महीने तक जिले में अवेयरनेस फैलाएगी यह वैन
इस मौके पर डीएम डॉक्टर नवीन अग्रवाल ने बताया कि यह अवेयरनेस वैन पूरे 1 महीने तक जिले में घूम घूम कर अवेयरनेस फैलाएगी. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजेशन का संदेश पहुंच सके. इसके साथ ही डीएम ने लोगों से यह अपील भी की है कि वह लोग मास्क को सही तरह से पहने, क्योंकि उनका मानना है कि वर्तमान समय में मास्क ही लोगों के लिए सबसे बड़ी वैक्सीन है.
SPID के फाउंडर सेक्रेटरी ने जिला प्रशासन का किया धन्यवाद
वहीं SPID (सोसाइटी फॉर पार्टिसिपेटरी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट) के फाउंडर सेक्रेटरी अवधेश यादव ने बताया कि इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए उनकी सोसायटी के वॉलिंटियर्स भी डीएम ऑफिस के वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने उनकी सोसाइटी को इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने के लिए साउथ में जिला प्रशासन का धन्यवाद भी किया.